विजय प्रताप सिंह होंगे हरोदई के नए बीएसए, डॉ. विनीता का सहारनपुर हुआ तबादला

विजय प्रताप सिंह होंगे हरोदई के नए बीएसए, डॉ. विनीता का सहारनपुर हुआ तबादला

हरदोई। शासन ने बीएसए डॉ. विनीता का सहारनपुर तबादला कर दिया है। उनकी जगह पर विजय प्रताप सिंह नए बीएसए हरदोई होंगे। शासन के इस फैसले के बाद से बेसिक शिक्षा महकमें में नए साहब के आमद की तैयारियां शुरू हो गई है। शासन ने अपने फैसले के तहत बीएसए डॉ. विनीता का सहारनपुर तबादला कर दिया है।

उनकी जगह पर विजय प्रताप सिंह को बीएसए हरदोई बनाया है।शासन के इस फैसले के बाद शुक्रवार को बेसिक शिक्षा महकमें में नए साहब के आमद की तैयारियां शुरू कर दी गई है। साहब कैसे होंगे लेकिन ? उनका कैसा मिजाज़ होगा ? हर कोई इसी पर बहस कर रहा है।

ये भी पढ़ें -UP Jail News: डीजी जेल ने कारागार विभाग में 17 जेलरों का किया तबादला