लोकसभा चुनाव में एनडीए पर भारी रहेगा पीडीए : अखिलेश यादव

अमृत विचार हरदोई । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के पूर्व कार्यकर्त्ता से रूबरू होकर कहा कि लोक सभा चुनावों में एनडीए का मुकाबला इसबार पीडीए करेगा और सरकार बनाएगा।
कस्बे में एक वैवाहिक कार्यक्रम में वर वधू को आशीर्वाद देने आये समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कार्यकर्त्ता को लोक सभा चुनावों में कार्यकर्ता इस बारे में नारे बाजी न कर अपना बूथ मजबूत करने की सलाह दी। प्रदेश के विधान सभा चुनावों में इन्ही कमियों के चलते पार्टी पीछे रही थी। भाजपा सरकार ने प्रहार कर कहा कि सरकार ने हर चीज प्राइवेट कर दी।
उन्होंने गंगा एक्सप्रेस वे का जिक्र कर कहा कि इसका भी फायदा किसी बड़े उद्योग पति को ही मिलेगा। उन्होंने आगरा एक्सप्रेस वें को लेकर कहा कि एक करोड़ रूपये सरकार की आमदनी डेली होती है। जो समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में 21 महीने में बना था। वहीं लोक सभा चुनाव को लेकर बिहार में शामिल विभिन्न दलों से मिलकर पीडीए बना जिसमें पिछड़ा, दलित मुस्लिम सब मिलकर इस बार एनडीए को हराकर सरकार बनाएगा।
पत्रकारों के सवाल पर कहा कि लोक सभा चुनावों में गठबंधन पर सपा कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी उस पर कहा कि समाजवादी बड़े दिल वाले होते है और इस बार लड़ाई भी बडी है इसलिए समाजवादी पार्टी बड़ा दिल दिखाएगी। मिश्रिक लोक सभा सीट पर चहरे को लेकर कहा संघठन तैयारी कर रहा। वहीं बसपा से गठबंधन और ओपी राजभर से गठबंधन पर जवाब देने से बचते दिखे। करीब आधे घंटे तक सपा नेता ब्रजेश कुमार वर्मा टिल्लू के कार्यालय पर कार्यकर्त्ताओं से मिलकर लोक सभा चुनाव से पूर्व जोश पैदा कर गये। इस अवसर पर पूर्व सांसद ऊषा वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष शराफ़त अली, एमएलसी राज्यपाल कश्यप, जीतेन्द्र सिंह जीतू , रामज्ञान गुप्ता, खालिद खां, डॉ जुबैरी, बदरुद्दीन अंसारी, इक़बाल खां, सोनू त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : मुख्तार अंसारी के साले 'अनवर शहजाद' को मिली जमानत