इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति का यूजीसी ने लिया संज्ञान, लगा था बड़ा आरोप  

कार्रवाई के लिए शिक्षा मंत्रालय को किया अग्रसारित

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति का यूजीसी ने लिया संज्ञान, लगा था बड़ा आरोप  

प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कुलपति की अवैध नियुक्ति का मामले ने तूल पकड़ लिया है। आरोप है कि कुलपति की नियुक्ति अवैध है। अब इस मामले में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने कार्रवाई करने के निर्देश अग्रसारित किये हैं। 

बता दे कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में  दिनांक 12 दिसम्बर 2022 को छात्र नेता अजय सम्राट द्वारा लिखित शिकायत की गई थी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने पत्र को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति के खिलाफ कार्रवाई के लिये शिकायत पत्र को शिक्षा मंत्रालय,उच्च शिक्षा विभाग केंद्रीय विश्वविद्यालय डिवीजन शास्त्री भवन नई दिल्ली को अग्रसारित किया है। पत्र में इस प्रकरण के सन्दर्भ में त्वरित कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।

29 (33) 

ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : गोद लेने वाली महिला के बेटे ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, बेच दिया नवजात