रूस और यूक्रेन ने की सैकड़ों कैदियों की अदला-बदली, शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

रूस और यूक्रेन ने की सैकड़ों कैदियों की अदला-बदली, शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

 चेर्नीहीव क्षेत्र (यूक्रेन)। रूस और यूक्रेन ने बुधवार को कहा कि उन्होंने 175-175 कैदियों की अदला-बदली की है। दोनों देशों के बीच तीन वर्ष पहले शुरू हुए युद्ध के बाद यह पहली बार है जब इन देशों ने इतनी बड़ी संख्या में कैदियों की अदला बदली की है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, ‘‘हम सशस्त्र बलों, नौसेना, नेशनल गार्ड, प्रादेशिक रक्षा बलों आदि में सेवाएं देते हुए हमारी स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ने वाले सैनिकों, सार्जेंट और अधिकारियों को वापस ला रहे हैं। यूक्रेनी नेता ने मंगलवार को कहा था कि सभी युद्धबंदियों और पकड़े गए नागरिकों को रिहा करना शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा और इससे दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली में मदद मिलेगी। उन्होंने कई बार सभी कैदियों की अदला-बदली की मांग की थी। 

यूक्रेन ने कैदियों की अदला-बदली किए जाने की जानकारी ऐसे वक्त पर दी है जब अस्थायी संघर्ष विराम के बारे में बातचीत जारी है। दोनों युद्धरत देशों की उत्तरी सीमा के निकट यह अदला-बदली होने के कुछ ही देर बाद, कई परिवार यूक्रेन के चेर्नीहीव क्षेत्र के एक अस्पताल में पहुंच गए जहां कैदियों को लाया जाना था। कुछ देर बाद कई बसें अस्पताल परिसर में आईं और उनमें से कमजोर और थके प्रतीत होते सैनिक वाहनों से बाहर निकले। वाहनों से निकलने के दौरान से इनके चेहरे अपने लोगों को परिसर में मौजूद देखकर खिल उठे। इससे पहले रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि उसने गंभीर रूप से घायल 22 अतिरिक्त यूक्रेनी बंदियों को ‘‘सद्भावना के तौर पर’’ रिहा किया है।

 जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें एक अलग वार्ता प्रक्रिया के माध्यम से वापस किया गया। माना जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अस्थायी संघर्ष विराम के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के वक्त 23 कैदियों को रिहा करने का वादा किया था। संख्या में बदलाव के कारण पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई। युद्धबंदियों के उपचार के लिए यूक्रेन के समन्वय मुख्यालय के प्रेस कार्यालय के प्रमुख पेट्रो यात्सेंको ने कहा कि कैदियों के आदान-प्रदान के लिए व्यापक तैयारी की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा, ‘‘ये अदला-बदली अचानक होने वाली घटनाएं नहीं हैं। इनके लिए सावधानीपूर्वक योजना बनाने की जरूरत होती है।

अमेरिका-रूस बैठक में शामिल नहीं होगा यूक्रेन 
मॉस्को। यूक्रेन रविवार को सऊदी अरब में होने वाली अमेरिका और रूसी प्रतिनिधिमंडलों के बीच वार्ता में भाग नहीं लेगा। ‘द गार्जियन’ अखबार ने यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइलो पोडोल्याक के हवाले से यह जानकारी दी। रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया कि पोडोल्याक ने स्वीकार किया कि यूक्रेन से जुड़ी आगे की वार्ता कब होगी, यह जानने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के नतीजों का इंतज़ार करना ज़रूरी होगा। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने बुधवार को कहा कि उन्होंने रियाद में अमेरिकी और रूसी तकनीकी टीमों के बीच होने वाली आगामी बैठक के बारे में क्रेमलिन के सहयोगी यूरी उशाकोव से बातचीत की, जहाँ वे यूक्रेन में संभावित युद्धविराम पर चर्चा करेंगे। 

ये भी पढे़ं : US : उम्मीद है कि भारत संभवत: शुल्कों में काफी हद तक कटौती करेगा, डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी को दोहराया

ताजा समाचार

IPL 2025 : मुंबई इंडियंस के सामने होगी चेन्नई सुपर किंग्स की स्पिन चुनौती
Kanpur: अगर तुम मेरे लिए काम करोगे तो तुम्हे भी बहुत अच्छा पैसा दूंगी...प्यार भरी बातों में फंसा था आर्डिनेंस फैक्ट्री का अफसर
पीलीभीत: 48 करोड़ से मिलेगा शहरवासियों को शुद्ध पेयजल, 110 किलोमीटर में डाली जाएगी नई पाइपलाइन
शाहजहांपुर: लड़की और उसके दो साथियों ने लड़के का बनाया अश्लील वीडियो, फिर ऐंठे लाखों रुपये 
तमिलनाडु में परिसीमन के खिलाफ राजनीति दलों की अहम बैठक शुरू, चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण ने बनाई दूरी
लखीमपुर खीरी में मकानों पर लगे लाल निशान, अब तोड़े जाएंगे...सड़क चौड़ीकरण का काम तेज