प्रतापगढ़ : राजा भैया के पिता उदय प्रताप ने ट्वीट कर गृहमंत्री अमित शाह पर उठाए सवाल, री-ट्वीट कर लिखी यह बड़ी बात

प्रतापगढ़ : राजा भैया के पिता उदय प्रताप ने ट्वीट कर गृहमंत्री अमित शाह पर उठाए सवाल, री-ट्वीट कर लिखी यह बड़ी बात

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । अपने ट्वीट को लेकर इन दिनों चर्चा में रहने वाले जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह ने अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर सवाल उठाया है। पटना में 15 विपक्षी दलों की बैठक पर गृहमंत्री ने ट्वीट किया था। उस पर उदय प्रताप सिंह ने री-ट्वीट कर लिखा, यह आश लगाए बैठे रहिए हिंदु वोट बैंक आपके मुस्लिम तुष्टीकरण से बुरी तरह कट रहा है।

769809

बीते 19 जून को उदय प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर ट्वीट किया था। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर भी ट्वीट किया था। शनिवार को उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री के ट्वीट पर री-ट्वीट किया। गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में हुई 15 विपक्षी दलों की बैठक पर ट्वीट किया था। लिखा था कि आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर साथ आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम एनडीए और मोदी जी को चैलेंज करेंगे। इस पर उदय प्रताप ने री-ट्वीट कर हिंदुओं की उपेक्षा करने का आरोप भी लगाया है।

उदय प्रताप सिंह कुछ दिन पूर्व ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी की मुख्य वादिनी राखी सिंह व उनके चाचा विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन से उनके घर पर जाकर दिल्ली में मुलाकात किये थे। और ज्ञानवापी श्रृंगार केस लड़ने की जिम्मेदारी भी लिए थे। उनके इस निर्णय पर विसेन परिवार तैयार भी हो गया। इसके बाद उन्होंने जेल प्रशासन पर सवाल खड़ा किया था।

ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : कोहड़ौर थाने में लगी 62 हिस्ट्रीशीटरों की सूची, कई सफेदपोश के भी नाम शामिल