प्रतापगढ़ : कोहड़ौर थाने में लगी 62 हिस्ट्रीशीटरों की सूची, कई सफेदपोश के भी नाम शामिल

प्रतापगढ़ : कोहड़ौर थाने में लगी 62 हिस्ट्रीशीटरों की सूची, कई सफेदपोश के भी नाम शामिल

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । कोहड़ौर थाने में लगाई गई 62 सक्रिय हिस्ट्रीशीटरों की सूची में कई सफेदपोश भी हैं। सूची चस्पा होने के बाद हड़कंप मच गया। कुछ लोग तो हतप्रभ रह गए।

कोहड़ौर थाने के बाहर वर्षों से लगी हिस्ट्रीशीटरों की सूची में कई नाम मिट गए थे। उस सूची पर लोग ध्यान नहीं देते थे। शनिवार को जनसुनवाई कक्ष के पास 62 हिस्ट्रीशीटरों की नई सूची का फ्लैक्स चस्पा किया गया। सूची में वर्तमान व पूर्व ग्राम प्रधान, सफेदपोश, स्वयं को प्रभावशाली समझने वाले लोग भी शामिल हैं।

6798870

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार को फोनकर कुछ लोगों ने बताया कि उनका अपराध से कोई सम्बन्ध नहीं है। कोहड़ौर थाने में चस्पा की गई हिस्ट्रीशीटरों की सूची चर्चा का विषय बनी रही।

ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : पिता के साथ शुरू की गोतस्करी.. दो गैंगस्टर भाई पहले से जेल में, तीसरा इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार