Barabanki News : सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर रही सरकार- सतीश शर्मा

Barabanki News : सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर रही सरकार- सतीश शर्मा

Inauguration of Annapurna Bhawan in Barabanki : क्षेत्र में ग्राम अगानपुर स्थित अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा और दरियाबाद के ब्लॉक प्रमुख आकाश पांडे ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया। राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि इस भवन में योजनाओं का संचालन पारदर्शी तरीके से होगा। यहां उचित दर पर खाद्यान्न और रोजमर्रा की वस्तुएं उपलब्ध होंगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार 'सबका साथ सबका विकास' की नीति पर काम कर रही है। अन्नपूर्णा भवन में ग्रामीणों को कई सुविधाएं एक ही जगह मिलेंगी। यहां राशन वितरण के साथ-साथ आम जनता की दैनिक जरूरत की चीजें भी मिलेंगी। सीएससी जनसेवा केंद्र की सेवाएं जैसे आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र भी इस मॉडल उचित दर दुकान पर बनवाए जा सकेंगे।

इससे ग्रामीणों को ऑनलाइन कामों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवानंद पांडे, एसडीएम सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह, बीडीओ मोनिका पाठक, दिलीप मिश्रा, ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार मिश्रा और मुलायम सिंह यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- Prayagraj News : अयोध्या से लौट रही महिला को नैनी जंक्शन पर बंदर ने काटा, प्लेटफार्म पर दहशत का माहौल