प्रतापगढ़: पुलिस ने हत्यारोपी वांछित पर कसा शिकंजा, 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में थाना नवाबगंज पुलिस ने हत्या के वांछित एक आरोपी को 24 घंटे के भीतर ही गुरुवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त राम राज उर्फ़ पंडित ने पूछताछ में बताया कि बुधवार शाम को उसने रुपये के लालच में बुलेट मोटर साइकिल से जा रहे दो लोगों को रोक लिया। उनकी जेब से रुपये निकालने लगा तो उनके विरोध करने पर लकड़ी के डण्डे से जान से मारने की नीयत से उनपर वार किया था । इस हमले में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। इसी कारण वह बाग में छिपा था लेकिन आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

रायबरेली जनपद के ऊंचाहार कोतवाली के गौतमन का पुरवा गांव के निवासी 60 वर्षीय बृजेश सिंह बुधवार की शाम अपने बेटे की ससुराल झोंकवारा, नवाबगंज भतीजे अनुराग के साथ आए थे। शाम करीब साढ़े सात बजे वह बुलेट से अपने भतीजे के साथ वापस घर जा रहे थे। गांव के बाहर सड़क पर पहुंचते ही वहां बैठे कुछ लोगों ने उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में बृजेश सिंह के गले व शरीर में कई जगह घाव हो गया। बीच-बचाव में साथ रहा भतीजा भी घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे रिश्तेदार घायलों को सीएचसी ऊंचाहार ले गए, जहां से उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहां के चिकित्सकों ने बृजेश को मृत घोषित कर दिया।

वहीं घटना के बाद मृतक के भाई उग्रसेन सिंह ने नवाबगंज थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरे भाई झोकवारा निवासी बैजनाथ सिंह के यहां अपने बेटे के ससुराल आए थे। घर आते समय वहां खड़े एक व्यक्ति ने लाठी व डंडे से हमला कर दिया जिससे मेरे भाई बृजेश सिंह व भतीजा अनुराग सिंह को गंभीर चोट आई मेरे भतीजे द्वारा शोर गुल मचाने पर मेरे भाई के समधी बैजनाथ सिंह मौके पर पहुंचे जिन्हें देखकर हमलावर भागे तभी बैजनाथ सिंह टॉर्च लेकर आरोपी का पीछा किया आरोपी की पहचान रामराज उर्फ पंडित पुत्र अयोध्या प्रसाद सरोज के रूप में हुई। तहरीर पाकर नवाबगंज यसो धीरेंद्र ठाकुर ने आरोपी को घटना स्थल के पास से समरजीत के  बाग से गुरुवार की भोर आरोपित रामराज को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद  उसे जेल भेज दिया।र वही घटना स्थल से हमले में खून से सने डण्डे को भी बरामद कर लिया।

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़: धारदार हथियार से रायबरेली के वृद्ध की हत्या, परिवार में कोहराम

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर