MJPRU: परिणाम जारी होते ही दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी, 26 जून से करें ऑनलाइन
एमजेपीआरयू ने बीएससी कृषि विषम सेमेस्टर और एमएससी कृषि प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा फार्म की तिथि निर्धारित की

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय आगामी सत्र को समय पर करने के लिए एक के बाद एक परीक्षाएं करा रहा है। एक तरफ दूसरे सेमेस्टर का परिणाम जारी होता है तो अगले सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी शुरू हो जाती है। विश्वविद्यालय ने बीएससी कृषि विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा फार्म 26 जून से ऑनलाइन भरे जाएंगे। एक दिन पहले ही विश्वविद्यालय ने बीएससी कृषि ऑनर्स द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के परिणाम जारी किए। 5 जून को बीएससी कृषि द्वितीय, चतुर्थ और षष्टम सेमेस्टर का परिणाम जारी किया था।
परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने बताया कि बीएससी कृषि विषम सेमेस्टर और एमएससी कृषि प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के संस्थागत, भूतपूर्व एवं बैक परीक्षा के फार्म 26 जून से 5 जुलाई तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। छात्रों को 8 जुलाई तक भरे हुए फार्म महाविद्यालय में जमा करने होंगे और महाविद्यालयों को ऑनलाइन फार्म सत्यापित करने होंगे।
इन पाठ्यक्रमों की पहले से परीक्षाएं
इससे पहले विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के बीए, बीएससी और बीकॉम के परिणाम 16 से 20 जून के मध्य जारी किए थे। इसके बाद विश्वविद्यालय ने द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा फार्म 21 जून से भरवाने शुरू कर दिए। इससे पहले स्नातक और परास्नातक की मुख्य परीक्षा, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की मुख्य परीक्षा, बीएड, एमएड, बीपीएड और बीएलएड की परीक्षाएं चल रही हैं। कुछ दिनों पहले ही विधि पाठ्यक्रमों के परीक्षा के फार्म भी भरने शुरू हुए हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: शादी के 12 साल के बाद पति गायब, 14 लोगों पर रिपोर्ट...जानिए पूरा मामला