बरेली: शादी के 12 साल के बाद पति गायब, 14 लोगों पर रिपोर्ट...जानिए पूरा मामला

महिला ने बेटा नहीं होने पर पति के दूसरी युवती के साथ जाने का लगाया आरोप

बरेली: शादी के 12 साल के बाद पति गायब, 14 लोगों पर रिपोर्ट...जानिए पूरा मामला

बरेली, अमृत विचार। महिला ने शादी के 12 साल के बाद बेटा नहीं हाेने पर पति के दूसरी युवती के साथ भाग जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पति उसकी आठ साल की बेटी को भी ले गया है। महिला की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने पति समेत 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

प्रेमनगर, स्वरूप नगर निवासी रीना सैनी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी शादी करीब 12 साल पहले रामपुर बाग निवासी अतुल कुमार सैनी के साथ हुई थी। पति ने कुछ माह के बाद उसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कालोनी में शिफ्ट कर दिया। शादी के चार वर्ष तक सब कुछ ठीक रहा।

इसके बाद पति ने छोटी-छोटी बातों पर लड़ने के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच पति दूसरी युवती से प्यार करने लगे और 9 दिसंबर 2022 को घर से भाग गए। काफी ढूंढने के बाद उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। महिला के अनुसार पति के भागने में सास, ननद, देवर समेत अन्य रिश्तेदारों की भूमिका भी सामने आई।

पुलिस ने पति अतुल कुमार सैनी, अनूप कुमार उर्फ काके, अनिल सैनी, रेनू सैनी, रानी देवी, रामू नौकर, जीरतपुर चंडीगढ़ निवासी राजू सैनी, सुषमा सैनी, शीतल सैनी, अतुल नागर, नीतू नागर और बरेली निवासी इमरान, पुष्पेंद्र और जितेंद्र सैनी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: कलेक्ट्रेट में पार्षद और सभासद डालेंगे वोट, 25 को होगा मतदान

ताजा समाचार

पीलीभीत: सरकार के आठ साल के काम गिनाए, संगठन से जुड़े सवालों से बचते रहे प्रभारी मंत्री
Kanpur: 2 दिन तक 3 लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी, इन इलाकों पर कल से होगी पाइप लाइन शिफ्टिंग...
Bareilly: रजऊ हादसे के बाद टूटी पूर्ति विभाग की नींद...गैस गोदाम आबादी से हटाने के निर्देश
मिस्र-स्पेन ने गाजा में इजरायली सैन्य अभियान को किया खारिज, अब्देल-फतह अल-सीसी-पेड्रो सांचेज की फोन पर हुई बातची
बुलडोजर के साथ सपा सांसद रामजीलाल के घर पहुंची करणी सेना, राणा सांगा पर दिया विवादित बयान, पथराव में पुलिसकर्मी भी घायल
Kanpur में अधिवक्ता की हत्या के मुख्य आरोपी धीरज और उसकी पत्नी गिरफ्तार; बैसाखी से पीट-पीटकर ली थी जान...