बरेली: महिला के प्राइवेट पार्ट से ससुर ने की छेड़छाड़, विरोध पर किया तेजाब से हमला

बरेली: महिला के प्राइवेट पार्ट से ससुर ने की छेड़छाड़, विरोध पर किया तेजाब से हमला

बरेली, अमृत विचार। बरेली में एक बड़ा चौकानें वाला मामला सामने आया है। जहां पति की बीमारी से मौत के बाद ससुर ने मौका पाकर महिला के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसकी ननद ने महिला पर तेजाब से हमला कर दिया। जिसमें महिला और उसका बेटा बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर नवाबगंज पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

फोन पर दी थी एसिड अटैक की धमकी
नवाबगंज के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी चार साल पहले बहेड़ी के मलकपुर में हुई थी। एक साल पहले उसके पति की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई। तभी से ससुर छेदालाल, ननंद, जेठ और जेठानी दहेज में नवाबगंज में प्लाट खरीदने के लिए पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। महिला के मायके वालों ने समझाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। रुपये न मिलने पर ननंद पहले ही तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी दे चुकी थी। जिसकी रिकॉर्डिंग उनके मोबाइल में है। 14 जून की रात वह अपने बेटे के साथ सो रही थी। इस दौरान कमरे में उनका ससुर छेदालाल और ननद घुस आई। आरोप है कि ससुर ने प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर ससुर और ननद ने तेजाब उनके ऊपर फेंक दिया। तेजाब विवाहिता के पैर और बेटे के ऊपर गिर गया।

किसी तरह पीड़िता ने डायल 112 को घटना की जानकारी दी। रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सुबह थाने आकर तहरीर देने को कहा। पीड़िता ने सुबह तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद महिला ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर नवाबगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, धमकाने, दहेज मांगने, मारपीट समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने साधा विपक्षियों पर निशाना, कहा- उछल कूद कर बचाते रहते हैं अपनी प्रतिष्ठा