Sultanpur Accident : पेड़ से टकराया बेकाबू ट्रक, चालक की मौत
कादीपुर/ सुल्तानपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की रात एक बेकाबू ट्रक सड़क किनारे आम के पेड़ से टकरा गया। रात भर दुर्घटनाग्रस्त वाहन में चालक फंसा रहा। सुबह ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने चालक को निकालकर सीएचसी पहुंचा। जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सोमवार की रात रायबरेली से सीमेंट लादकर आ रही ट्रक चालक के नींद आ जाने के कारण आधी रात के करीब लखनऊ बलिया राजमार्ग पर बरवारीपुर गांव के खोजापुर मोड़ के पास सड़क के किनारे स्थित आम के पेड़ से जाकर टकरा गई। टक्कर इतना जोर का था कि चालक ट्रक में फस गया। मौके पर पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद चालक को ट्रक से बाहर निकाला गया। चालक की पहचान कुलदीप यादव (32) निवासी महाराजगंज रायबरेली के रूप में की गई। उसे एंबुलेंस से सीएचसी कादीपुर लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान चालक की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : अधिवक्ताओं की कलमबंद हड़ताल पांचवें दिन भी जारी