मुरादाबाद : 165 आंगनबाड़ी भवन हुए खंडहर, डीपीओ का पद तीन महीने से खाली...निदेशालय को भेजी रिपोर्ट
सीडीपीओ मूंढापांडे पर अतिरिक्त कार्यभार...सुपरवाइजर के 82 और सीडीपीओ के 6 पद लंबे समय से चल रहे खाली
मुरादाबाद, अमृत विचार। बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय को जनपद में जर्जर आंगनबाड़ी भवन व कार्यकत्रियों के कार्य की रिपोर्ट भेजी गई है। जिसमें प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जर्जर 165 आंगनबाड़ी भवन की रिपोर्ट के साथ 50 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के निष्क्रिय होने की रिपोर्ट भेजी है।
जनपद में 2772 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 165 केंद्र पूरी तरह खंडहर हो चुके हैं। 400 केंद्र लगभग 50 प्रतिशत खराब है। 500 केंद्र में हल्की फुल्की मरम्मत का काम लंबे समय से न होने पर उनकी हालत भी दयनीय होती जा रही है। यह रिपोर्ट प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सीडीपीओ मूंडापांडे जानकी देवी ने बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय को भेजी है। इसके साथ ही निदेशालय से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्य की रिपोर्ट मांगने पर उन्होंने एक सप्ताह केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसमें 50 केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौके पर मौजूद नहीं मिलीं।
जनपद में जिला कार्यक्रम अधिकारी का पद पिछले तीन महीनों से खाली चल रहा है। मूंढापांडे सीडीपीओ पर जिला कार्यक्रम अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज है। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि विभाग में बड़े पैमाने में सुपरवाइजर के पद लंबे समय से खाली चल रहे है।104 पदों में से मात्र 22 सुपरवाइजर कार्य कर रहे हैं। वहीं 9 सीडीपीओ सापेक्ष तीन ही कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के माध्यम से निदेशालय को खाली चल रहे पदों के संबंध में रिपोर्ट भेजी गई है।
ये भी पढे़ं : अटल जी की जयंती पर मुरादाबाद से बनेगा विश्व रिकॉर्ड, 25 दिसंबर को लगातार 12 घंटे दौड़ेंगे अल्ट्रा रनर जैनुल आबेदीन