रुद्रपुर: तराई के आसपास हुई बारिश से तापमान में गिरावट

रुद्रपुर, अमृत विचार। तराई में पिछले कई दिनों से लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा था। मंगलवार की सुबह तराई के आसपास के इलाकों में हुई हल्की बारिश से तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गयी है। वहीं दिनभर कभी बादल लगने और कभी धूप के साथ हवा चलने से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है।
तराई में पिछले कई दिनों से लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है। वहीं गर्मी के साथ ही लोग उमस से भी परेशान नजर आये। मंगलवार की सुबह बारिश से लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिली है। मंगलवार को तराई का अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वातावरण में नमी की मात्रा 40 फीसदी और उत्तर पूर्व से 5.1 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।
वहीं सोमवार को तराई का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा था। जीबी पंत विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि मंगलवार से अगले चार दिनों तक पहाड़ों में 10 मिमी तक बारिश होने की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में बादलों के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।