किच्छा: आदिपुरुष मूवी के लिए हनुमान जी के लिए की गई पिक्चर हॉल में एक सीट बुक

किच्छा, अमृत विचार। नगर स्थित अनुपम सिनेप्लेक्स में रामायण पर आधारित फिल्म आदि पुरुष देखने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह नजर आया। आदि पुरुष फिल्म के प्रदर्शन के दौरान एक सीट हनुमान जी के लिए छोड़ी गई। नगर स्थित अनुपम सिनेप्लेक्स में रामायण पर आधारित फिल्म आदि पुरुष ऑल इंडिया रिलीज के साथ दर्शाई गई।
फिल्म के पहले शो से पूर्व सिनेप्लेक्स स्वामी भूपेंद्र चौधरी बबलू सहित तमाम लोगों ने भगवान श्री राम दरबार में हाजिरी लगाकर माथा टेका। सिनेप्लेक्स की 50वीं वर्षगांठ पूरी होने के उपलक्ष्य में लगी आदि पुरुष फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की खासी भीड़ नजर आई। सिनेप्लेक्स स्वामी चौधरी ने बताया कि भगवान श्री राम की जीवनी पर आधारित फिल्म के पोस्टर जारी नहीं किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माताओं का तर्क है कि आमतौर पर तमाम सार्वजनिक अच्छी-बुरी जगहों पर फिल्म के पोस्टर लगाए जाते हैं ऐसी स्थिति में आदि पुरुष फिल्म की गरिमा को ध्यान में रखकर निर्माताओं ने पोस्टर जारी नहीं किए। उन्होंने बताया कि देश भर में सभी सिनेमाघरों में फिल्म के प्रदर्शन के दौरान सिनेमाघरों में एक सीट भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी के लिए आरक्षित रखे जाने का निर्णय लिया गया है और ऐसी मान्यता है कि राम कथा एवं रामायण कथा के दौरान कथा सुनने के लिए हनुमान जी स्वयं विराजमान होते हैं, उसी मान्यता को ध्यान में रखकर फिल्म के प्रदर्शन के दौरान हनुमान जी के लिए सभी शो में एक सीट आरक्षित रखी जाएगी।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि अनुपम सिनेप्लेक्स की स्थापना 17 जून 1973 को हुई थी। लोगों को मनोरंजन की सेवा देते हुए 50 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस मौके पर चौधरी भूपेंद्र सिंह, संजीव चौधरी, साहिल सिंह, आर्यन सिंह, केवल हुड़िया आदि मौजूद रहे।