हल्द्वानी: 6 सौ मीटर नहर कवरिंग का कार्य पूरा, एसबीआई नहर कवरिंग में डाले जा चुके हैं 513 स्लैब  

हल्द्वानी: 6 सौ मीटर नहर कवरिंग का कार्य पूरा, एसबीआई नहर कवरिंग में डाले जा चुके हैं 513 स्लैब  

हल्द्वानी, अमृत विचार। एसबीआई नहर कवरिंग में 600 मीटर कार्य पूरा हो गया है। मौके पर उपस्थित जेई कैलाश बिष्ट ने बताया कि मानसून को देखते हुए कार्य तेजी से चल रहा है। 600 मीटर तक बेड बनाने का काम पूरा कर लिया गया है और 550 मीटर तक स्लैब डाल दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि 3 - 4 दिन बाद स्लैब डालने का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।

शेष क्षेत्र में बाधाएं नहीं हैं तो आसानी से काम पूरा कर लिया जाएगा। अभी तक 513 स्लैब डाले गए हैं। दिन रात काम किया जा रहा है ताकि समय पर काम पूरा हो सके। माह अंत तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। 6.35 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे 712 मीटर एसबीआई से नवाबी रोड तक नहर को कवर किया जा रहा है। नहर कवरिंग में पूर्व में हो रही अनियमितताओं पर कई सवाल उठे थे।

सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता एनसी पांडे का कहना है कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बीते दिनों दीवार बनाने में हो रही अनियमितता की शिकायत पर मौके का दौरा किया और जांच में अनियमितता पाए जाने पर 5 मीटर दीवार निर्माण को ध्वस्त किया गया। एनसी पांडे ने बताया कि पूर्व में कवरिंग कार्य में यूटिलिटी शिफ्टिंग न होने और जल संस्थान के बिना पूर्व सूचना के पानी छोड़ने से लोगों के घरों में पानी भरने से बहुत दिक्कतें आई थी जिस कारण कार्य में देरी हुई। शेष कार्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

ताजा समाचार

जासूसी में कई और के शामिल होने की आशंका; ATS के साथ अन्य एजेंसियां जांच में जुटीं, कानपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का कर्मी हुआ था गिरफ्तार
भारत ने रचा इतिहास: कोयला उत्पादन में एक अरब टन का आंकड़ा पार, PM मोदी ने कहा- यह देश के लिए गौरव का क्षण
जिम्नास्टिक प्रणति नायक का एफआईजी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन, वॉल्ट फाइनल के लिए किया क्वालीफाई
कानपुर में धागा गोदाम में लगी भीषण आग; ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख मची अफरा-तफरी, दमकल कर्मियों ने बुझाई...
कानपुर के नानाराव घाट में दो दोस्त नहाने के दौरान डूबे...एक का मिला शव; गोताखोर एक की कर रहे तलाश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के इलाहाबाद स्थानांतरण की सिफारिश