रामपुर : नहीं रुक रहा चोरियों का सिलसिला, अब केमरी में तीन लाख की चोरी
सूचना मिलने के बाद मौके पर नहीं पहुंची पुलिस
By Bhawna
On
रामपुर, अमृत विचार। केमरी थाना क्षेत्र के गांव जनुनागर निवासी तालेवर रोजाना की तरह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। आधी रात के बाद चोरों ने पीछे से उसकी दीवार काटकर कमरे में घुस गए। उसके बाद चोरों ने दोनों कमरों को खंगाला। वहां से चोरी नकदी और जेवर सहित करीब तीन लाख का माल समेट कर ले गए।
दिन निकलने पर आस पास के गांव के लोग जब वहां से गुजरे तो दीवार कटी देखकर उनके होश उड़ गए। उसके बाद लोग एकत्र हो गए। बाद में मामले की जानकारी गृह स्वामी को दी। जब उसने कमरा जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। सूचना के बाद पुलिस भी आ गई। मौका मुआयना करने के बाद वहां से चली गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
ये भी पढ़ें : रामपुर : ई-रिक्शा खड़ा करने को लेकर विवाद में चालक पर छुरी से हमला, तीन पर मुकदमा