अमरोहा : पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश दबोचा, पैर में लगी गोली...एक सिपाही भी घायल
एसओजी, सर्विलांस टीम और पुलिस ने की कार्रवाई
मंडी धनौरा/अमरोहा, अमृत विचार। लूट के दो मामलों में वांछित चल रहे 25,000 के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जबकि, हाथ में गोली लगने से एक पुलिसकर्मी भी चोटिल हुआ है। बदमाश के पास से तमंचा व कारतूस मिले। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना प्रभारी निशांत राठी ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस गश्त पर थी। थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर चांद्र फार्म रोड पर बाइक सवार पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में सिपाही विशाल के बाएं हाथ में गोली लग गई। पुलिस की जबावी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी लूटपाट की कई घटनाओं में वांछित था। उस पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित था। बदमाश की पहचान थाना गजरौला इलाके के गांव नौनेर निवासी रोहित पुत्र छत्रपाल के रूप में हुई। उसके पास से लूट की दो घटनाओं से सबंधित 17,230 रुपये, एक बाइक, तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष निशांत राठी, उप निरीक्षक कुमरेश त्यागी, उपनिरीक्षक राहुल कुमार, विशाल सहरावत, करम प्रकाश, गौरव, सतविन्दर, अजीत उज्जवल सहित एसओजी व सर्विलांस टीम मौजूद रही।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने के दोषी को 20 साल की सजा, लगा 50,000 रुपये का जुर्माना