संभल: ईंट भट्ठे की धधकती आग में कूदकर मजदूर ने किया आत्मदाह, मिले सिर्फ हड्डियों के अवशेष

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पुलिस ने मजदूर की हड्डियों के अवशेष निकालकर डीएनए व पोस्टमार्टम के लिए भेजे

संभल/ओबरी, अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र में अमेठी के मजदूर ने ईंट भट्ठे  की आग में कूद कर जान दे दी। अन्य मजदूरों ने जब तक बचाने का प्रयास किया तब तक मजदूर जलकर खाक हो गया। पुलिस ने मजदूर की हड्डियों के अवशेष बाहर निकालकर डीएनए व पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। मजदूर के आग में कूदने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मजदूर के आग में कूदने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। परिजन भी अभी यहां नहीं पहुंचे हैं।
 
अमेठी जिले के थाना जामू क्षेत्र के गांव पूरे सूबेदार नदियावां निवासी मजदूर प्रेम कुमार 25 वर्ष रविवार को असमोली थाना क्षेत्र के गांव खासपुर में स्थित ईंट भट्ठे पर मजदूरी के लिए आया था। मंगलवार की देर शाम प्रेम कुमार अपने अन्य मजदूर साथियों रोहित, अतुल और शेखर के साथ ईंटों को पकाने के लिए  ईंधन डाल रहा था। अचानक  प्रेम कुमार ईंट भट्टे की चिमनी के पास बने  होल के पास पहुंचा और ढक्कर उठाकर जलती आग में कूद गया। प्रेम  के आग में कूदने की घटना से वहां मौजूद मजदूर दंग रह गए। साथी मजदूर सीढ़ी के सहारे प्रेम को बचाने का प्रयास करने लगे लेकिन सीढ़ी ने भी आग पकड़ ली। जिससे वह उसे नहीं बचा सके। ईंट भट्ठे  की आग में जलकर चंद मिनटों में ही प्रेम की मौत हो गई। घटना की जानकारी प्रतापगढ़ जिले के गांव पंडरी निवासी ठेकेदार सोनू ने ईंट भट्ठे के स्वामी को दी। बुधवार की सुबह ईंट भट्ठे  स्वामी के साथ ही  पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस ने अंदर से मजदूर की  हड्डियों को बाहर निकलवाया। कार्यवाहक थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकठ्ठा किए हैं।

ये भी पढ़ें - संभल: जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में अब 5 मार्च को सुनवाई

संबंधित समाचार