Kanpur में महिला से हजारों की ऑनलाइन ठगी: सर्वे के जरिए एक्सट्रा इनकम का लालच देकर फंसाया, रिपोर्ट दर्ज

Kanpur में महिला से हजारों की ऑनलाइन ठगी: सर्वे के जरिए एक्सट्रा इनकम का लालच देकर फंसाया, रिपोर्ट दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। मूल रूप से दिल्ली निवासी महिला से 97 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी हो गई। वह प्राइवेट जॉब के साथ एक्सट्रा इनकम के लालच में फंस गईं। थाने पहुंचकर पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

दिल्ली के खजानी नगर शेरपुर निवासी हिमांशी शर्मा सिविल लाइंस में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती हैं। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर 24 को उन्होंने इंस्टाग्राम में सर्वे के जरिए एक्सट्रा इनकम कमाने का विज्ञापन देखा। इसके दिए लिंक पर क्लिक करने पर टेलीग्राम का एक पेज खुल गया। 

इसके बाद उनके बैंक खाते से चार बार में कुल 97 हजार रूपये की ठगी हो गई। उन्होंने मामले की शिकायत साइबर क्राइम वेबसाइट पर की। बताया उनकी ठगी में से 28 हजार रुपये की रकम का खाता ट्रेस होने के साथ सीज भी कर दिया गया है। रेलबाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह का कहना है कि आईटी एक्ट में रिपोर्ट कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसी प्रकार नवाबगंज परमामिया पुरवा ख्योरा निवासी अखिलेश कुमार द्विवेदी के अनुसार मगंलवार को उनके पास एक अंजान नबंर से कॉल आया और खुद को परिचित दोस्त रवि बताते हुए यूपीआई न चलने की बात कहकर फर्जी तरीके से 75 हजार रुपये का टैक्स मैसेज भेज कर दूसरे के खाते में चालाकी से रुपये ट्रांसफर करा लिए।

यह भी पढ़ें- Kanpur में दंपति को लाठी-डंडों से पीटा: नशेबाजी का विरोध करना पड़ा महंगा, पड़ोसी ने जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल

 

ताजा समाचार

Moradabad News : प्रेम शंकर शर्मा ने मुरादाबाद में रखी थी प्रखर राष्ट्रवादी राजनीति की नींव
Moradabad : लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिले कुंदरकी के भाजपा विधायक रामवीर सिंह, क्षेत्र के 17 संपर्क मार्गों की मरम्मत कराने की मांग
ग्रामीण भारत महोत्सव: सरकार एमएसएमई क्षेत्र के लिए 100 करोड़ रुपये तक की नई ऋण गारंटी योजना जल्द करेगी शुरू
HMPV Virus से बचने को रहें जागरूक: कानपुर में डॉक्टर बोले- पर्याप्त पानी पीते रहें, इन चीजों से करें परहेज...
Moradabad : जम्मू की 24 ट्रेनें रद, आठ ट्रेनें बीच रास्ते रुकेंगी...अगले दो महीने वैष्णो देवी की यात्रा में होगी मुश्किलें
Bareilly: मंदिर के बाबा की हत्या, डंडा और ईंट से वार कर ली जान!