Kanpur में महिला से हजारों की ऑनलाइन ठगी: सर्वे के जरिए एक्सट्रा इनकम का लालच देकर फंसाया, रिपोर्ट दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। मूल रूप से दिल्ली निवासी महिला से 97 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी हो गई। वह प्राइवेट जॉब के साथ एक्सट्रा इनकम के लालच में फंस गईं। थाने पहुंचकर पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दिल्ली के खजानी नगर शेरपुर निवासी हिमांशी शर्मा सिविल लाइंस में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती हैं। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर 24 को उन्होंने इंस्टाग्राम में सर्वे के जरिए एक्सट्रा इनकम कमाने का विज्ञापन देखा। इसके दिए लिंक पर क्लिक करने पर टेलीग्राम का एक पेज खुल गया।
इसके बाद उनके बैंक खाते से चार बार में कुल 97 हजार रूपये की ठगी हो गई। उन्होंने मामले की शिकायत साइबर क्राइम वेबसाइट पर की। बताया उनकी ठगी में से 28 हजार रुपये की रकम का खाता ट्रेस होने के साथ सीज भी कर दिया गया है। रेलबाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह का कहना है कि आईटी एक्ट में रिपोर्ट कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इसी प्रकार नवाबगंज परमामिया पुरवा ख्योरा निवासी अखिलेश कुमार द्विवेदी के अनुसार मगंलवार को उनके पास एक अंजान नबंर से कॉल आया और खुद को परिचित दोस्त रवि बताते हुए यूपीआई न चलने की बात कहकर फर्जी तरीके से 75 हजार रुपये का टैक्स मैसेज भेज कर दूसरे के खाते में चालाकी से रुपये ट्रांसफर करा लिए।