पीलीभीत: भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए लंबी फेहरिस्त, 28 दावेदारों ने कराया नामांकन

पीलीभीत: भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए लंबी फेहरिस्त, 28 दावेदारों ने कराया नामांकन

पीलीभीत, अमृत विचार। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी में पीलीभीत जिलाध्यक्ष पद को लेकर संगठन की ओर से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसे लेकर पर्यवेक्षक और चुनाव अधिकारी की निगरानी में नामांकन किए गए। नामांकन पत्र खरीदने के साथ ही 28 दावेदार सामने आ गए हैं। जिसमें कईयों के नाम को लेकर लंबे समय से चर्चा चली आ रही है। फिलहाल जिलाध्यक्ष पद को लेकर प्रक्रिया ने सत्ताधारी दल में खलबली मचा दी है। समर्थक अपने-अपने नेता के जिलाध्यक्ष बनने को लेकर दावे करने में जुट गए हैं।

बता दें कि तराई क्षेत्र के जनपद पीलीभीत में पिछले दो बार से संजीव प्रताप सिंह भाजपा के जिलाध्यक्ष हैं। बीते दिनों संगठन की ओर से संगठन की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई थी। जिसके बाद मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधियों के नाम की घोषणा भी हो चुकी है। अब सियासी घमासान सत्ताधारी दल के जिलाध्यक्ष पद को लेकर है। कई दावेदारों के नाम की चर्चा इसकी शुरुआत से ही चल रही है।  बुधवार से जिलाध्यक्ष पद को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। इसे लेकर संगठन की ओर से खासा तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी। डॉ.एमपी सिंह आर्य पर्यवेक्षक और जिला चुनाव अधिकारी विधान परिषद सदस्य गोपाल अंजान बनाए गए हैं। उनकी देखरेख में बुधवार को नामांकन प्रक्रिया हुई। जिसमें दावेदारों की लंबी फेहरिस्त हो गई।  कई वरिष्ठ भाजपा नेता और मौजूदा पदाधिकारियों समेत 28  प्रत्याशी भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए सामने आ गए हैं। जिसके बाद मुकाबला और रोचक होता नजर आ रहा है। सियासी खलबली भी मची हुई है। बता दें कि कई दावेदार कई महीनों से इस पद पर खुद को काबिज कराने के लिए संगठन के वरिष्ठ नेताओं और दिग्गजों की शरण लिए हुए हैं।  कई-कई दिन तक लखनऊ ही नहीं दिल्ली में भी डेरा जमाए रहे थे। उनके समर्थक भी चुनावी प्रक्रिया के तेज होने के बाद अपने नेता के जिलाध्यक्ष पद पर काबिज होने के दावे करने में जुटे हुए हैं। 

इन 28 नेताओं ने किया नामांकन
भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराने वालों में  गुरभाग सिंह, लेखराज भारती, धीरेंद्र मिश्रा एडवोकेट, राजेंद्र प्रसाद कश्यप, रेखा सिंह परिहार, दीपक कुमार अग्रवाल, डालचंद्र वर्मा, आयुष मिश्रा, सुषमा देवी, अलंकार शर्मा, तुलाराम लोधी, कमलेश कुमार गंगवार, सतनाम सिंह, सोनू वाल्मीकि, रजनीश पांडेय, गोकुल प्रसाद मौर्य, दिनेश पटेल, अमित वाल्मीकि, मनोज कुमार गुप्ता, नागेंद्र प्रताप सिंह, , संजीव मोहन अग्रवाल, प्रफुल्ल मिश्रा, रेनू राज, हेमराज दिवाकर, संतराम राठौर, शरदपाल सिंह, महादेव गाईन, अमित अग्रवाल हैं।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: धार्मिकस्थल के पास नशे की हालत में मिली किशोरी, बोली- मेरे साथ हुआ गलत...

ताजा समाचार

Moradabad : लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिले कुंदरकी के भाजपा विधायक रामवीर सिंह, क्षेत्र के 17 संपर्क मार्गों की मरम्मत कराने की मांग
ग्रामीण भारत महोत्सव: सरकार एमएसएमई क्षेत्र के लिए 100 करोड़ रुपये तक की नई ऋण गारंटी योजना जल्द करेगी शुरू
HMPV Virus से बचने को रहें जागरूक: कानपुर में डॉक्टर बोले- पर्याप्त पानी पीते रहें, इन चीजों से करें परहेज...
Moradabad : जम्मू की 24 ट्रेनें रद, आठ ट्रेनें बीच रास्ते रुकेंगी...अगले दो महीने वैष्णो देवी की यात्रा में होगी मुश्किलें
Bareilly: मंदिर के बाबा की हत्या, डंडा और ईंट से वार कर ली जान!
Moradabad : जेल में बंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख के साथी पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज