कासगंज: औलाद होने का झांसा देकर तांत्रिक ने मां-बेटी से हड़पे 20 लाख, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
कासगंज, अमृत विचार। शहर में एक तांत्रिक ने बच्चा होने का लालच देकर मां और बेटी से लाखों रूपये की रकम हड़प ली। बच्चा न होने पर रकम वापस मांगने पर तांत्रिक ने घर जाकर स्नान करते समय वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करने लगा। इस मामले में एक महिला की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर के एक मुहल्ला निवासी महिला ने बताया कि उसकी बेटी की शादी गाजियाबाद में हुई थी। बेटी के कोई बच्चा नहीं हो रहा था। गर्भ में ही बच्चे की मृत्यु हो जाती थी। काफी इलाज कराया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इसी बीच शहर के सत्तार बैंड वाली गली निवासी प्रभात साहू से मुलाकात हुई। उसने अपने आपको बड़ा तांत्रिक बताया। बेटी पर भूत का साया बताया और बच्चा होने का दावा किया। तांत्रिक ने तंत्र विद्या करने के लिए अपनी पत्नी सोनी के पेफोन पर पैसा डलवाना शुरू कर दिए। कई बार पैसा डलवा लिए , लेकिन कोई बच्चा नहीं हुआ। समाधान न होने पर वह उसके घर जाने लगा। जहां तांत्रिक ने स्नान करते समय के फोटो व वीडियो बना लिए। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगने लगा। वह अब तक 20 लाख रूपये ले चुका है। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि महिला की तहरीर पर तात्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसको गिरफ्तार कर जेला भेजा जाएगा। उसकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें - कासगंज: एफएसडीए ने छह जगह लिए मिश्रित दूध के नमूने, मची खलबली