कोलकाता: बोराल स्ट्रीट फैक्ट्री में आग, तीन दमकल वाहनों ने पाया काबू
On
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बारा बाजार इलाके में बुधवार को तड़के एक छोटी फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जनकारी दी। उन्होंने बताया कि आग लगने में कोई हताहत नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें - पंजाब: कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, गोदाम और फैक्टरी का सारा माल खाक
आग सुबह चार बजे प्रेमचंद बोराल स्ट्रीट में स्थित एक फैक्टरी में लगी। आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि तीन दमकल वाहनों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें - जम्मू में चार भूकंप के झटके, फैली दहशत, नुकसान की सूचना नहीं