बरेली: विदा कराकर लौट रही कार की टक्कर से महिला की मौत, चार घायल
बरेली, अमृत विचार। विदा करा कर लौट रही कार ने महिला को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विदा कराकर लौट रही कार के सामने अचानक एक महिला आ गई, उसे बचाने के चक्कर में कार खड़ी बस से जा टकराई। जिसमें कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन कार की टक्कर से महिला की मौत हो गई। वहीं महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें, थाना भुता के गांव बिधौली निवासी रमेश कुमार की शादी उत्तराखंड के राजपुरा हल्द्वानी में रविवार को हुई थी। आज वह अपने जीजा अवनीश निवासी शाहजहांपुर के साथ पत्नी पूनम को विदा करा कर कार से वापस आ रहा था। उसके साथ उसकी बहन शिवानी भी बैठी थी।
इस दौरान जैसे ही कार भोजीपुरा थाने के सामने पहुंची तभी एक महिला उसके सामने आ गई और उसे बचाने के चक्कर मे कार बस से टकरा गई। वहीं महिला भी कार की चपेट में आने से कुछ दूर जा गिरी। उसके सिर में चोट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। कार में सवार चालक रमेश के जीजा, उसकी बहन, पत्नी व वह घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। रमेश के बहनोई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई फांसी, मौत