बरेली: टिकट नहीं लेंगे तो लगेगा जुर्माना, लाइन में लगे तो ट्रेन छूटेगी

बरेली, अमृत विचार। एक तो ट्रेनों के अंदर भीड़ से यात्री परेशान हो रहे हैं। वहीं जनरल टिकट लेने के लिए लंबी कतारें लग रही हैं। इसकी वजह से कई बार यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है और बिना टिकट यात्रा करने पर पकड़े जाने पर जुर्माना देना पड़ता है। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर एटीवीएम (ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन) लगाई गई हैं, लेकिन इनके खराब होने से दिक्कतें बढ़ जाती हैं। रविवार को पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के बरेली सिटी स्टेशन पर भी एटीवीएम खराब हो गई। जिससे यात्री भड़क गए। ट्वीटर पर शिकायत के बाद एटीवीएम ठीक गई, तब जाकर उससे टिकट निकलना शुरू हुआ।
बरेली सिटी स्टेशन को इज्जतनगर रेल मंडल अमृत भारत योजना के तहत विकसित कर रहा है। जिसके तहत बेहतर सुविधाएं देने का दावा किया जा रहा है। रविवार को बरेली सिटी स्टेशन पर अनारक्षित टिकट काउंटर पर लंबी कतार लग गई। जिसके बाद विक्रम सिंह परमार नाम के युवक ने ट्वीटर पर रेल यात्रियों से शिकायत की। जिस पर रेल अधिकारियों ने मंडल के वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि एटीवीएम खराब हो गई थी जिसको 20 मिनट में ठीक कर दिया गया।
जंक्शन पर एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें पहुंचीं लेट
ट्रेनों की लेट लतीफी प्रतिदिन जारी है। कोई दिन ऐसा नहीं जा रहा है जब ट्रेनें देरी से नहीं पहुंच रही हों। गर्मी में ट्रेनों का देरी से आना यात्रियों को लिए एक सजा की तरह हो गया है। रविवार को भी बरेली जंक्शन पर करीब एक दर्जन ट्रेनें घंटों की देरी से बरेली जंक्शन पहुंचीं। 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस दो घंटा 15 मिनट, 12584 डबल डेकर एक घंटा, 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस एक घंटा 43 मिनट, 13151 सियालदह एक्सप्रेस एक घंटा, 04669 सीतामढ़ी-आनंद विहार समर स्पेशल एक घंटा, 15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस तीन घंटा, 14003 मालदा टाउन एक्सप्रेस दो घंटा 15 मिनट, 12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस तीन घंटा की देरी से बरेली जंक्शन पहुंची।
ये भी पढे़ं- बरेली: एसटीएफ ने 2.780 किलो स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार