नैनीताल: सीवर का गंदा पानी नालों के रास्ते झील में समा रहा
हजारों शिकायतों के बाद भी नहीं मिल पा रहा हल
नैनीताल, अमृत विचार। मल्लीताल में बीते कई दिनों से कई स्थानों पर सीवर का गंदा पानी बहने से लोग परेशान हैं। इधर पॉपुलर कंपाउंड में बीते एक महीने से लगातार सीवर का गंदा पानी बहकर झील में समा रहा है लेकिन कई बार शिकायत के बाद भी जल संस्थान समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा।
मल्लीताल क्षेत्र में कई दिनों से पॉपुलर कंपाउंड समेत कई स्थानों में सीवर की लाइनों में लीकेज हो रहा है। सुबह व शाम ज्यादा फ्लो होने के चलते भारी मात्रा में सीवर का पानी रास्तों में बह रहा है। इससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्कूली बच्चों को भी सुबह दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। लगातार शिकायत के बाद भी जल संस्थान के अधिकारी समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं। इसके चलते रोजाना भारी मात्रा में सीवर का गंदा पानी नालों के रास्ते झील में समा रहा है। जिससे झील का पानी दूषित हो रहा है। जल संस्थान के सहायक अभियंता दिलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि टीम को क्षेत्र में भेजा गया है जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।