बरेली: जनपद के 800 ग्राम पंचायतों का होगा कायाकल्प
स्वच्छता मिशन के तहत कूड़ा प्रबंधन के कार्य शुरू, गंदगी मिलने पर जवाबदेही भी हुई तय, शासन ने प्रत्येक ग्राम पंचायत को आदर्श बनाने के लिए 40 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया
बरेली, अमृत विचार: स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद की 800 ग्राम पंचायतों में कूड़ा प्रबंधन के इंतजाम किए जा रहे हैं। इन ग्राम पंचायतों को आदर्श गांव के रूप में बनाने का लक्ष्य है। इसके लिए शासन की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए 40 लाख रुपये के हिसाब से बजट भेजा गया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: सेक्स रैकेट की सूचना पर दौड़ी पुलिस, दो हिरासत में
इन ग्राम पंचायतों में कूड़ा प्रबंधन के इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके तहत कूड़ा संग्रह केंद्र बनाए जा रहे हैं। सूखे ठोस और तरल कचरे को अलग कर उपयोगी बनाने के कार्य भी शुरू किए गए हैं। इन गांवों में सीसी नालों का निर्माण भी कराया जाना है। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चयनित गांवों के तालाबों में गंदा पानी न जाए इसके लिए सिल्ट कैचर लगाए हैं। जिला पंचायतराज विभाग ने गांवों में कई तरीके के कार्य कराए हैं।
इसके साथ ही ग्राम सचिवों और सफाई कर्मचारियों की जवाबदेही तय कर दी है। सफाई होने के बाद कही पर कूड़ा पड़ा मिलेगा तो ग्राम सचिवों और सफाई कर्मचारियों की जवाबदेही तय होगी। इसके बाद कार्रवाई हो सकती है।
ये भी पढ़ें - बरेली: लूट की झूठी सूचना देकर, खुद घर में सामान फैला दिया