लखीमपुर खीरी: चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान को बनाया निशाना, सोने-चांदी के जेवरात से भरी अलमारी ले गए
लखीमपुर खीरी/ संपूर्णानगर, अमृत विचार: कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित एक सोने-चांदी की दुकान का बुधवार की रात चोरों ने शटर तोड़ दिया। उसमें रखी अलमारी उठाकर एक गन्ने के खेत में ले गए। जहां उसे तोड़ दिया और उसमें रखे सोने-चांदी के लाखों रुपये की कीमत के आभूषण चोरी कर ले गए। नगर के बीचों-बीच हुई वारदात से व्यापारियों में दहशत फैल गई है। वहीं पुलिस की कस्बे में होने वाली गश्त की पोल भी खुलकर सामने आ गई है।
कस्बा निवासी मनोज वर्मा की मुख्य मार्ग पर कस्बे की बाजार में सोने-चांदी की दुकान है। दुकान स्वामी ने बताया कि बुधवार की शाम वह दुकान बंद कर घर चले आए। सुबह उन्हें लोगों ने दुकान का शटर टूटा होने की जानकारी दी। इस पर उनके होश उड़ गए, वह मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद व्यापारियों के साथ झांककर देखा तो दुकान में रखा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दुकान में रखी अलमारी गायब थी। अलमारी में सोने-चांदी के आभूषण रखे हुए थे। तलाश के दौरान अलमारी कुछ दूरी पर स्थित एक गन्ने के खेत में बरामद हुई। उसमें रखे लाखों रुपये की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। पीड़ित व्यापारी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
गश्त करने के बजाय थाने में सोती रही पुलिस
चोरों ने जिस जगह पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उससे कुछ दूरी पर एक पेट्रोल पंप है। जिस पर रात में चौकीदार भी रहता है। कस्बे के लोगों ने बताया कि रात दस बजे के बाद पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों को छोड़ दीजिए। कस्बे में भी गश्त करती नजर नहीं आती है। गश्त न होने से अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: भाजपा विधायक से गाली-गलौज, विरोध करने पर दो युवकों ने की हवाई फायरिंग