बरेली: सेक्स रैकेट की सूचना पर दौड़ी पुलिस, दो हिरासत में
बरेली, अमृत विचार : बारादरी के जोगी नवादा क्षेत्र स्थित दुर्गानगर में मंगलवार रात एक घर में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पुलिस मिली। पुलिस ने दबिश दी तो मकान के बाहर दो युवक मिले। पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले आई। बारादरी पुलिस के मुताबिक पूर्व सभासद नरेश पटेल की ओर से सूचना दी गई थी। उनका कहना है कि मकान में पांच-छह महिलाएं और पुरुष हैं।
टीम जब पहुंची तो वहां कोई नहीं था। मकान के बाहर दो युवक खड़े थे। थोड़ी ही दूर पर दो बुजुर्ग महिलाएं थीं। युवकों को थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई तो दोनों ने बताया कि ट्यूशन पढ़ाने के लिए उन्होंने मकान किराए पर ले रखा है। खबर फैली कि पुलिस ने दो युवतियों को भी पकड़ा था लेकिन उन्हें छोड़ दिया। बारादरी पुलिस ने इस बात से इन्कार किया। इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें - बरेली के एमबीबीएस छात्र को लखनऊ में बेकाबू ट्रक ने रौंदा, मौत