अयोध्या: 16 केंद्रों पर 18 जनवरी को होगी नवोदय की प्रवेश परीक्षा, शामिल होंगे 9398 अभ्यर्थी
अयोध्या, अमृत विचार। नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा 2025 को लेकर तैयारी प्रारम्भ हो गई है। आगामी 18 जनवरी को जिले के कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित चयन प्रवेश परीक्षा में इस बार 9398 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों और नोडल की निगरानी में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य केके मिश्र ने बताया कि नवोदय में चार परीक्षा केंद्रों समेत कुल 12 ब्लॉकों में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 18 जनवरी को होने वाली परीक्षा सुबह 11 बजे से सुनिश्चित की गई है। इस परीक्षा में 100 अंकों का निर्धारण किया गया है, जिसमें 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल, कैलकुलेटर आदि ले जाना प्रतिबंधित है।
जिले में जिन कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है उनमें मनोहर लाल इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज, साहबदीन सीताराम इंटर कॉलेज, पंडित गया प्रसाद राजकरण इंटर कॉलेज, बच्चू लाल इंटर कॉलेज पूरा बाजार, रामबली नेशनल इंटर कॉलेज गोसाईगंज, एसएसवी इंटर कॉलेज, डॉ. बद्रीप्रसाद पांडेय स्मारक इंटर कॉलेज रामगंज, बाबू बालिका इंटर कॉलेज, गायत्री इंटर कॉलेज बीकापुर, केके डी इंटर कॉलेज मोइनुद्दीनपुर, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, फोर्ब्स इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज और मैथेडिस्ट इंटर कॉलेज शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: पारा सामान्य से 6 डिग्री लुढ़का, बढ़ी गलन...शीतलहर और बढ़ने की संभावना