लखनऊ : 56 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया, वहीं 30 लाख रुपये की वसूली भी की गई
अमृत विचार, लखनऊ । मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत के निर्देशन एवं मुख्य अभियंता लेसा सिस गोमती संजय जैन के नेतृत्व में हाईलाइन लॉस वाले फीडर नजाफ, नरायणपुर, आशाराम रोड, बंगला बाजार, नादान महल, मछली मोहाल एवं मसकगंज में पीएसी बल के साथ बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया।
टीम ने इस दौरान कुल 1068 कनेक्शन चेक किया जिसमें सर्वाधिक 56 को बिजली चोरी करते पकड़ा गया और 30.06 लाख की बिल वसूली की गई। मुख्य अभियंता संजय जैन ने बताया कि रेजीडेंसी डिवीजन में अधिशासी अभियंता के साथ पहुंची विभाग की टीम ने पाचस उपभोक्ताओं के परिसर को चेक किया जिसमें शीबा मिर्जा, नाजिर अली, इरफान, मुस्तकिल, आलिम, खतीजा बानो, शराफत अली, गोविंद सहाय, अशफाक हुसैन एवं सलीम को बिजली चोरी करते पाया गया।
उन्होंने बताया कि वीर नगर में एक, अहिमामऊ में दो, नेशनल फीडर में 10, नीलमथा में चार, शीतलखेड़ा में चार, लालेश्वर में नौ स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : जिला अस्पताल में डाक्टर से मारपीट, दो घंटे बंद रही इमरजेंसी