कासगंज: बरगद के पेड़ में आ रहा था करंट, चपेट में आकर 10वीं के छात्र की मौत
अमांपुर, अमृत विचार: थाना अमांपुर क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर कदीम में हाईटेंशन विद्युत लाइन के तार से करंट उतरने के कारण एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया और ग्रामीणों ने इसे विद्युत विभाग की लापरवाही का नतीजा बताया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पेड़ छूने पर हुआ हादसा
गांव अर्जुनपुर कदीम के मोड़ पर स्थित बरगद के पेड़ के ऊपर से 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। बताया जा रहा है कि यह लाइन कई महीनों से झूल रही थी और पेड़ को छू रही थी। सोमवार शाम करीब 4 बजे, गांव नगला तेज सिंह निवासी जितेंद्र (15 वर्ष), जो विश्राम सिंह का बेटा था, बरगद के पेड़ के नीचे खड़ा था। जैसे ही उसने पेड़ को छुआ, करंट की चपेट में आ गया।
धमाका और धुआं देख लोग पहुंचे
हादसे के समय पेड़ के पास धमाके की आवाज सुनकर और धुआं उठता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जब तक वे स्थिति को समझ पाते, जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों का आरोप: विद्युत विभाग की लापरवाही
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाईटेंशन लाइन काफी समय से झूल रही थी, जिससे यह पेड़ को छू रही थी। कोहरे और नमी के कारण पेड़ में करंट उतर गया था। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग को कई बार शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
छात्र था मृतक
थाना प्रभारी चंचल सिरोही ने बताया कि मृतक जितेंद्र सुभाष इंटर कॉलेज नौगांव का कक्षा 10 का छात्र था। करंट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कार्रवाई की तैयारी
पुलिस का कहना है कि परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों में आक्रोश
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर विद्युत विभाग समय पर कार्रवाई करता तो यह हादसा टल सकता था।
यह भी पढ़ें- कासगंज: दो सीओ की मौजूदगी में छापेमारी, कोतवाली में खेल और रेस्टोरेंट में फिर शुरू धंधा!