बरेली: एक साल से ज्यादा का समय गुजर गया नहीं आया परीक्षा का परिणाम
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वर्ष 2018 में जारी किए गए जूनियर इंजीनियर को चार साल विलंब से कराया गया, लेकिन उसका परिणम एक साल से ज्यादा समय हो जाने के बाद आज तक नही आया। जिसको लेकर इसमें शामिल हुए अभ्यार्थी इसके इंतजार में लखनऊ तक ज्ञापन दे आए है। आज सभी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया है।
ज्ञापन देने आए छात्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वर्ष 2018 में जूनियर इंजीनियर (2018) विज्ञापन निकाला गया था। विज्ञापन निकलने के 4 वर्ष बाद 16 अप्रैल 2022 को परीक्षा सम्पन्न करायी गई। परीक्षा सम्पन्न हुए 1 वर्ष से अधिक हो चुका है, लेकिन आयोग द्वारा अभी तक परिणाम जारी नहीं किया गया है। जबकि आयोग द्वारा जूनियर इंजीनियर 2018 के अलावा अन्य सभी भर्तियों के परिणाम जारी किये जा चुके है। जूनियर इंजीनियर 2018 से संबंधित ज्यादातर अभ्यर्थी के ओवर एज होने वाले है। आयोग के इस भेदभावपूर्ण रवैये के कारण सभी अभ्यर्थीगण मानसिक रूप से अवसाद ग्रस्त होते जा रहे है। उन लोगों ने मांग की है कि जूनियर इंजीनियर 2018 भर्ती का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी कराया जाए।
ये भी पढ़ें- बरेली: मां ने PUBG खेलने से किया मना तो बेटे ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत नाजुक