अयोध्या: अभी नहीं खत्म होंगी निर्माणाधीन रामपथ पर दुश्वारियां, अब रोड ब्लाक की है तैयारी, जानें वजह

अयोध्या: अभी नहीं खत्म होंगी निर्माणाधीन रामपथ पर दुश्वारियां, अब रोड ब्लाक की है तैयारी, जानें वजह

अयोध्या/अमृत विचार। अगर आप निर्माणाधीन रामपथ पर दुश्वारियां खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं तो फिलहाल भूल जाइए। अभी तो जैसे-तैसे आ जा रहे हैं आने वाले समय में आना जाना भी दूभर होगा। निर्माण एजेंसी ने पाइप लाइन बिछाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए एजेंसी की ओर से चरणबद्ध तरीके से रोड ब्लाक किए जाने की तैयारी की जा रही है।
   
सहादतगंज से अयोध्या नयाघाट तक बन रहे 13 किलोमीटर के रामपथ पर वर्तमान में चलना बेहद दुश्वार हो गया है। रोजाना विभिन्न स्थानों पर घंटों जाम और ई-रिक्शा आदि की पलटने के मामले सामने आ रहे हैं। खासकर सिविल लाइन से रिकाबगंज, रिकाबगंज से नियावां होते हुए साहबगंज के आगे तक बुरी दशा है। इसी बीच दिसम्बर तक निर्माण पूरा करने की डेटलाइन को लेकर निर्माण एजेंसी आर एंड सी ने पाइप लाइनें बिछाने की भी तैयारी शुरू कर दी है।

एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर हरिश्चन्द्र साहू ने सोमवार को बताया कि पाइप लाइन बिछाने के लिए सेक्टर बनाए जा रहे हैं। पूरे तेरह किलोमीटर को 12 सेक्टरों में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में नियावां से साहबगंज तक पाइप लाइन बिछाने का खाका तैयार किया जा रहा है। नियावां, गुदड़ीबाजार, खवासपुरा और साकेत प्रिटिंग प्रेस से लेकर साहबगंज तक पाइप लाइनें गिरा दी गईं हैं।

प्रोजेक्ट मैनेजर के अनुसार पाइप लाइन बिछाने के लिए रास्तों को भी कुछ अवधि के लिए ब्लाक करना पड़ेगा इसके लिए सेक्टर निर्धारित कर शीघ्र ही प्रशासन से रोड ब्लाक के लिए अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिना रोड ब्लाक किए पाइप लाइन बिछाना बेहद मुश्किल होगा। अब इसका क्या विकल्प होगा, कहां से किधर की आवाजाही होगी यह रुट चार्ट यातायात पुलिस को बनाना होगा।

प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि वह अभी बाहर हैं, लौटने के बाद अधिकारियों से मुलाकात कर इस पर निष्कर्ष निकाला जायेगा। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि इसमें सप्ताह भर का समय लगेगा, फाइनल स्थिति के बाद ही पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया जाएगा। 

कहां से कहां हो सकती है रोड ब्लॉक 
पहले चरण में नियावां से साहबगंज रोड ब्लाक की जा सकती है। बताया गया कि सेक्टर के अनुसार सबसे पहले नियावां से गुदड़ीबाजार रोड प्रस्तावित है। ऐसे में पाइप लाइन बिछाने के दौरान इसे कुछ समय के लिए बंद किया जा सकता है। उसके बाद गुदड़ीबाजार से साकेत प्रिटिंग प्रेस, फिर पुराने सीतापुर आंख अस्पताल से साहबगंज और उसके बाद साहबगंज से उदया चौराहे तक। हालांकि यह अभी प्रस्तावित है। उसके बाद सिविल लाइन से रिकाबगंज का नम्बर आयेगा, ट्रैफिक प्रेशर के कारण इसे बाद में रखा जा रहा है। सहादतगंज क्षेत्र को अंतिम में प्रस्तावित किया गया है। 

खोदाई के कारण नवीन मंडी पर दो घंटे तक लगा रहा लम्बा जाम 
सोमवार को नवीन मंडी जबर्दस्त जाम की गिरफ्त में रही। यहां दो घंटे से अधिक जाम लगा रहा। जाम छुड़वाने में यातायात पुलिस को पसीने छूट गए। बताया जाता है कि यहां भी दोनों ओर खोदाई कर छोड़ दी गई है जिसके चलते यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। अत्यधिक यातायात दबाव वाले इस क्षेत्र में सोमवार को दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लगी रही। जाम में फंसे लोग बिलबिलाते रहे। 

निर्माण एजेंसी ने कई जगह खोद कर छोड़ दिया है, शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित है। रोजाना दिक्कत पैदा हो रही है। रुट बंद करने के लिए अभी कोई जानकारी नहीं है यदि एजेंसी का पत्र आता है तो उच्चाधिकारियों को अवगत करा मार्गदर्शन लिया जायेगा ...अनूप कुमार दूबे, टीएसआई, यातायात पुलिस, अयोध्या।

यह भी पढ़ें:-CM Yogi Birthday: पीएम मोदी, मायावती और अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने दी सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई, जानें क्या कहा?