सुलतानपुर : भूमि विवाद में दो पक्षों में चले धारदार हथियार, 8 लोग हुए घायल, केस हुआ दर्ज

सुलतानपुर : भूमि विवाद में दो पक्षों में चले धारदार हथियार, 8 लोग हुए घायल, केस हुआ दर्ज

अमृत विचार, सुलतानपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। जिसमें दोनों पक्षों से कुल्हाड़ी समेत लाठियां चटकीं। दोनों पक्षों के आठ लोगांे को गम्भीर चोटे आई है। स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली शिकायती पत्रों पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

शुक्रवार की सुबह कूरेभार थाना क्षेत्र के जुड़ापट्टी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के लोगों ने कुल्हाड़ी, हसिया व लाठी से एक दूसरे पर हमला बोल दिया। जिसमें एक पक्ष से रामसुंदर, नीलेश कुमार बीच बचाव करने पहुंचे तथा रामचंदर, अशोक कुमार को भी मारा पीटा। वहीं दूसरे पक्ष के बृजेश कुमार, विपिन कुमार, भांजे अतुल कुमार बहन नीरू, पिता शारदा प्रसाद को गंभीर चोटें आई हैं। प्रथम पक्ष के राम सुंदर का आरोप है कि गाटा संख्या 1176 की भूमि का मुकदमा न्यायालय सिविल जज के यहां विचाराधीन है। मौके पर स्थगन आदेश जारी है। उसके बाद भी दूसरे पक्ष के बृजेश पाल, विपिन पाल, अतुल, सुशीला देवी, विजय विवादित भूमि पर नींव की खुदाई करने लगे। मना करने पर लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिये। वहीं, दूसरे पक्ष के बृजेश कुमार का आरोप है कि शुक्रवार की सुबह 8ः30 बजे पिता शारदा प्रसाद अपने नव निर्मित मकान के पास साफ सफाई कर रहे थे कि गांव के ही राम चन्दर यादव, रामसुंदर, अशोक कुमार रविन्द्र कुमार, नीलेश कुमार अपने हाथ मे लाठी डंडे, सरिया व हसिया लिए पूर्व नियोजित तरीके से जान से मारने की नीयत से मारने पीटने लगे। दोनों पक्षों से मिली शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई। 
प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने बताया दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें - बस्ती : कोरोना योद्धा के जीपीएफ का भुगतान करने का हाईकोर्ट ने दिया आदेश

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: महिला आयोग की सदस्य बोलीं-नहीं बर्दाश्त करेंगे नारियों का शोषण
Gonda News : बाईपास कनेक्शन से बिजली जला रहे 10 उपभोक्ताओं पर चोरी की एफआईआर
Kannauj में दो नए बीडीओ को मिला चार्ज: डीएम के निर्देश पर तीन ब्लॉक क्षेत्रों में किया गया फेरबदल, उमर्दा से हटे राजकुमार लोधी
Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...