बरेली: नाबालिग बेटी के साथ अनहोनी की आशंका, पिता ने SSP से लगाई गुहार

बरेली: नाबालिग बेटी के साथ अनहोनी की आशंका, पिता ने SSP से लगाई गुहार

बरेली, अमृत विचार। एक नाबालिग किशोरी का अपरहण हुए लगभग एक महीने से ज्यादा का समय गुजर गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित पिता के पुलिस ने आज तक बयान भी  दर्ज नहीं किए हैं। न ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सकी। बेटी के साथ अनहोनी की आशंका से पीड़ित पिता आज एसएसपी से मिला और बेटी बरामदगी व आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

थाना नवाबगंज क्षेत्र में रहने वाले एक पिता का आरोप है कि 23 अप्रैल  को उसकी बेटी का कुछ लोग अपहरण कर अपने साथ ले गए। उसने आरोपियों के खिलाफ आठ मई को मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि तब से आज तक पुलिस उसके बयान दर्ज नहीं करा पाई है। बेटी की बरामदगी न होने से उसके पिता को अनहोनी होने की आशंका सता रही है। उसका कहना है कि आरोपी उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर सकते हैं। साथ ही उसने विवेचक को बदलवाने की मांग भी की है।