अयोध्या : एडीए के खिलाफ फूटा आक्रोश, सोशल मीडिया पर भी गुस्सा

अमृत विचार, अयोध्या । अयोध्या के पौराणिक स्थलों पर प्रवेश शुल्क लगाए जाने से शहरवासियों में आक्रोश है। सोशल मीडिया पर लोग प्रदेश सरकार से लेकर अयोध्या विकास प्राधिकरण के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इस विरोध में अब भाजपा से जुड़े लोग भी शामिल हो गए हैं।
युवा मित्र मंच प्रदेश अध्यक्ष व युवा भाजपा नेता यश पाठक बाबा ने गुप्तार घाट और सूर्य कुंड में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर अयोध्या प्राधिकरण द्वारा शुल्क लगाए जाने की कड़ी आलोचना की है। यश पाठक बाबा ने कहा कि अयोध्या विकास प्राधिकरण मुगलों की विचारधारा पर कब से चलने लगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर सभी हिंदू श्रद्धालुओं की आवाज बुलंद की जाएगी। अगर तत्काल प्रवेश शुल्क को वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को बाध्य होंगे। वहीं शहीद भगत सिंह स्मृति ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी ने विरोध करते हुए कहा कि धार्मिक स्थल का व्यापारीकरण न किया जाए। विकास प्राधिकरण अपना फैसला हर हाल में वापस ले। नदी तलाबों को देखने का शुल्क कहीं नहीं लगता। ट्रस्ट दो जून को विकास प्राधिकरण वीसी से मिलकर इस जनविरोधी फैसले को वापस लेने की मांग करेगा।
ये भी पढ़ें - बस्ती : बीवी से झगड़ा करने से मना करने पर बेटे ने मां की ली जान