लखनऊ : एकेटीयू में एमबीए और फार्मेसी के छात्रों को तनाव प्रबंधन व संचार कौशल का दिया प्रशिक्षण

लखनऊ : एकेटीयू में एमबीए और फार्मेसी के छात्रों को तनाव प्रबंधन व संचार कौशल का दिया प्रशिक्षण

अमृत विचार, लखनऊ । डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के प्रबंधन विभाग में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट की ओर से एमबीए और फार्मेसी छात्रों के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत हो गई। बुधवार को कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों को तनाव प्रबंधन और संचार कौशल के बारे में बारीकियों के बारे में अवगत कराया गया।

बुधवार को पहले दिन प्रशिक्षक करन श्रीवास्तव और आदर्श शुक्ला ने छात्रों को अहम टिप्स देते हुए पढ़ाई और नौकरी के दौरान होने वाले तनाव से निपटने के बारे में समझाया। साथ ही व्यक्तिगत जीवन और नौकरी में कम्यूनिकेशन स्किल की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। कहा कि कम्यूनिकेशन स्किल जितनी अच्छी होगी, सफलता के मौके भी बढ़ जाएंगे। प्रशिक्षकों ने छात्रों को कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी करने के बारे में भी सुझाव दिये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब 75 छात्र शामिल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : प्रमोशन के बाद पांच दिन की छुट्टी पर जा रहे दरोगा की चलती ट्रेन से उतरते वक्त पैर फिसलने से हुई मौत