हल्द्वानी: 15 जून तक बढ़ाई गई नहर कवरिंग कार्य की समयसीमा
712 मीटर नहर कवरिंग में केवल 218 मीटर तक डाले गए हैं स्लैब

6 माह बाद भी केवल 55 प्रतिशत काम हुआ पूरा जल संस्थान कर रहा है सीवर लाइन शिफ्ट
हल्द्वानी, अमृत विचार। एसबीआई नहर कवरिंग की समयसीमा 15 जून तक बढ़ाई गई है। सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आरबी सिंह ने बताया कि बुधवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों से चर्चा के बाद नहर कवरिंग की समयसीमा 15 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि 15 जून के बाद प्री मानसून शुरू हो सकता है जिस कारण यह समयसीमा रखी गई है। बताया कि कार्य की प्रगति के अनुसार आगे निर्णय लिया जाएगा।
एसबीआई से नवाबी रोड तक हो रहे 712 मीटर नवर कवरिंग को पूरा करने की समयसीमा मंगलवार को समाप्त हो गई थी। बीते नवंबर में सिंचाई विभाग ने नहर कवरिंग का काम शुरू किया था और 23 मई तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन 6 माह बाद भी 55 प्रतिशत काम पूरा हो पाया है।
मंगलवार को मौके पर उपस्थित जेई कैलाश बिष्ट ने बताया कि जल संस्थान यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम कर रहा है। नहर कवरिंग के प्राथमिक बिंदु पर स्थित बिजली के पोल को हटा दिया गया है। बताया कि स्लैब डालने का कार्य किया जा रहा है।
पार्षद ने लगाए बेड बनाने में लापरवाही का आरोप
क्षेत्रीय पार्षद रवि जोशी ने नहर कवरिंग में बेड ( नहर का तला ) निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि ठेकेदार बेड निर्माण में खराब गुणवत्ता की सामग्री प्रयोग कर रहा है।
बेड बनाने में सूखा सीमेंट, कंक्रीट मिलाकर पहले से ही तले में उपस्थित गंदे पानी के ऊपर डाल दिया जा रहा है जिससे भविष्य में नहर की दीवार कमजोर होने और धंसने का खतरा है। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता केएस बिष्ट और ठेकेदार पर मिलीभगत के आरोप लगाए हैं।