काशीपुर: सार्वजनिक स्थानों और नाले में कूड़ा फेंका तो देना होगा दो लाख तक का जुर्माना
कूड़ा प्वाइंट से कूड़ा उठने के बाद दोबारा कूड़ा डालने पर भी होगी कार्रवाई

बार-बार कूड़ा डालने वालों के खिलाफ दर्ज होगी रिपोर्ट
काशीपुर, अमृत विचार। नगर निगम द्वारा बार-बार जागरूक करने के बाद भी लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता नहीं बढ़ी है। नतीजतन लोग न केवल सार्वजनिक स्थानों पर लगातार कूड़ा फेंक रहे हैं। बल्कि कूड़ा प्वाइंट पर कूड़ा साफ होने के बाद भी कूड़ा डाल रहे है। इससे परेशान निगम ने अब ऐसे लोगों पर पांच हजार से दो लाख तक जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है। इसके बावजूद सुधार नहीं होने पर रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी।
दरअसल, नगर निगम ने हर वार्ड में कूड़ा प्वाइंट चिह्नित कर रखे हैं। इन स्थानों पर सफाई कर्मचारियों द्वारा नियमित सफाई की जाती है। एक बार पूरी तरह से कूड़ा उठने के बाद भी लोग फिर से कूड़ा फेंक देते हैं। ऐसे में सफाई किए जाने का कोई महत्व नहीं रहता और इन स्थानों पर दोबारा गंदगी पसरी रहती है। इतना ही नहीं कई लोग मनमाने तरीके से सार्वजनिक स्थानों या नालों पर कूड़ा फेंक रहे हैं।
ऐसे में बार-बार जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी लोगों में सुधार नहीं आया है। लेकिन अब निगम ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। नगर निगम अब कूड़ा प्वाइंटों के पास स्थिति घरों में लगे कैमरों को चेक करेगा। इस दौरान कूड़ा प्वाइंटों पर सफाई के बाद कूड़ा फेंकने वालों को चिह्नित किया जाएगा।
ठीक इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों या नालों में कूड़ा फेंकने वालों को चिह्नित किया जाएगा। इसके बाद जुर्माने के कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह जुर्माना पांच हजार से लेकर दो लाख रुपए तक होगा। यदि किसी व्यक्ति की बार-बार ऐसी शिकायत आती है तो उसके खिलाफ आईपीसी की धाराओं में रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी।
नगर निगम सार्वजनिक स्थानों या नालों पर कूड़ा नहीं डालने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाता आ रहा है। बावजूद इसके लोग में जागरूकता नहीं दिख रही। लेकिन अब निगम ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों या नालों पर कूड़ा फेंकने वालों पर पांच हजार से लेकर दो लाख तक जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एक बार कूड़ा प्वाइंट से कूड़ा उठने के बाद किसी ने कूड़ा डाला तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। दोहराव होने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
-विवेक राय, एमएनए, नगर निगम काशीपुर