रामनगर: अवैध असलहा बेचने निकले युवक को पुलिस ने दबोचा
दोतमंचे एक देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस बरामद

रामनगर, अमृत विचार। क्षेत्र में अवैध असलहा लोगो को बेचने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि उपनिरीक्षक जोगा सिंह अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ कोसी नदी पुल पर चैकिंग अभियान पर थे। तभी उन्हें मुखबिर द्वारा एक व्यक्ति के पास तमंचा होने की बात बताई गई।
मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस ने एक युवक को हाथ देकर उसकी बाइक रोक ली। जांच करने पर उसकी लोअर लोवर की दायीं फैट से 01 तमन्चा 315 बोर बरामद हुआ। पुलिस द्वारा सख्ती बरतने पर उसके पास से अन्य एक अदद तमंचा देशी 315 बोर, एक अदद पिस्टल देशी 32 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 08 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर और बरामद हुये।
पुलिस आरोपी को कोतवाली ले आयी पूछताछ में उसने अपना नाम पूछताछ पर उसने अपना नाम विनायक कुमार पुत्र स्व0 अनिल कुमार (22) निवासी फ्रेंडस कालोनी चोरपानी रामनगर बताया। आरोपी ने बताया कि वह यह तमन्चे और पिस्टल रामपुर से एक मुल्ला जी से लेकर आता हूं जिनको मै यहां पर उचे दामो मे बेचता हूं।
पुलिस ने उसे 3/25 आर्म्स एक्ट तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी युवक बाइक UK18N 4344 के कागजात न दिखा पाया। अतः बाइक भी सीज कर दी गयी। युवक को पकड़ने वाली टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी, उपनिरीक्षक जोगा सिंह, अनिल चौधरी विपिन शर्मा , प्रयाग कुमार शामिल रहे।