ICSE Board Result: 12वीं में अंचित व 10वीं में तमन्ना पांडेय ने किया जिला टॉप

फर्रुखाबाद/अमृत विचार। काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) बोर्ड का रिजल्ट रविवार को घोषित हो गया। कक्षा 10 व 12 में जनपद की एक बिटिया व एक बेटे ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। परिणाम की जानकारी पर स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं में उत्साह दिखाई दिया। शिक्षकों ने मेधावियों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तो मेधावियों के घरों में भी बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा।
कक्षा 12 में सीपी विद्या निकेतन कायमगंज के छात्र अंचित गंगवार ने 95.50 प्रतिशत अंक पाकर जनपद में पहला स्थान पाकर टॉप किया है। वहीं इसी कालेज की छात्रा सैय्यद ताबिंदा शाह व छात्र संगम मिश्र 95 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से जिले में दूसरे स्थान पर रहे। माडर्न पब्लिक स्कूल फर्रुखाबाद के छात्र श्रेयम पटेल ने 94.50 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 में सीपी विद्या निकेतन कायमगंज की छात्रा तमन्ना पांडेय 97.80 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉप किया।
इसी कालेज के सैय्यद मुसाब शाह ने 97.40 प्रतिशत अंक पाकर जनपद में दूसरा स्थान पाया। छात्र जैद ने 96.80 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान पाया, मार्डन पब्लिक स्कूल के छात्र किशन ने 96.6 अंक पाकर जिले में चौथा स्थान हासिल किया। परीक्षा परिणाम घोषित होने की सूचना मिलने पर माडर्न पब्लिक स्कूल व सीपी विद्या निकेतन कायमगंज में छात्र-छात्राएं पहुंचने लगी।
दोपहर करीब 3.30 बजे पहले कक्षा 10 और इसके बाद कक्षा 12 का परिणाम आया। परीक्षा में अच्छे अंक पाकर मेधावी छात्र-छात्राएं खुशी से उछल पड़े। कुछ बच्चों के अभिभावक भी विद्यालय पहुंचे, जिनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। प्रबंधक निमिषा गुप्ता व प्रधानाचार्य आलोक कुमार सक्सेना ने मेधावी बच्चों का माल्यार्पण कर उन्हें मिठाई खिलाई।
मार्डन में दसवीं में दो व 12वीं में आठ बच्चे हुए फेल
फर्रुखाबाद। मार्डन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आलोक सक्सेना ने बताया कि उनके यहां दसवीं में 97 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें दो अनुत्तीर्ण हो गए। वहीं 12वीं के इम्तिहान में 118 बच्चे बैठे थे, जिसमें आठ फेल हो गए।
यह भी पढ़ें:-एटा में अखिलेश यादव बोले- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा की उल्टी गिनती शुरू