लखीमपुर खीरी: होली पर मिले एडवांस की अब वेतन से होगी वसूली, कर्मचारियों ने जताया विरोध
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: परिवहन निगम की ओर से होली त्योहार पर कर्मचारियों को एडवांस में दिए गए पांच हजार रुपये की अब वेतन से कटौती होगी। विभाग से जारी आदेश को लेकर कर्मचारी संगठनों में नाराजगी है। पदाधिकारियों का कहना है कि विभाग के पास जब पैसा ही नहीं था तो एडवांस देने की क्या जरूरत थी। कटौती होने से कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी।
परिवहन निगम ने होली पर्व पर कर्मचारियों को पांच हजार रुपये एडवांस दिए थे, जिससे वह हंसी-खुशी त्योहार मना सकें। कर्मचारी भी पैसा पाकर काफी खुश थे। मगर, गत दिनों वेतन से इसकी कटौती का फरमान जारी होते ही कर्मचारियों में आक्रोश है। वहीं इसको लेकर कर्मचारी संगठन भी विरोध में आ गए हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि मार्च -अप्रैल में खर्च का बोझ अधिक रहता है, क्योकि बच्चों का प्रवेश कराने से लेकर कोर्स, ड्रेस आदि लेनी होती है। साथ ही सहालगों का दौर है। इसमें भी पैसा खर्च हो रहा है। ऐसे में वेतन से पांच हजार रुपये कटने से घर का बजट बेपटरी हो जाएगा। कैसे घर का खर्च चलेगा और कैसे बच्चों को पढ़ा पाएंगे। कर्मचारियों का कहना है कि जब विभाग के पास धनराशि नहीं थी तो एडवांस में देने की क्या जरूरत पड़ी थी। निगम का यह निर्णय कर्मचारी हित में नहीं है।
इसलिए हो रही कटौती
निगम ने होली पर जो पांच हजार रुपये दिए थे उसकी कटौती कर्मचारियों को मिलने वाले एरियर से होनी थी। उच्चाधिकारियों ने सोचा था कि शासन से एरियर की हरी झंडी मिलने पर उससे कटौती कर ली जाएगी। मगर, शासन ने एरियर स्वीकृति ही नहीं किया। इस पर विभाग ने अब वेतन से कटाने का फरमान जारी किया है।
हालांकि यह निर्णय गलत है क्योंकि अप्रैल और मई दोनों माह सर्वाधिक खर्च वाले हैं। ऐसे में कटौती होने से कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति डगमगा जाएगी। निगम की यह नीति कर्मचारी विरोधी है, जिसका संगठन विरोध करेगा-प्रेम शंकर कोष्ठा, क्षेत्रीय अध्यक्ष रोडवेज इंप्लाइज यूनियन हरदोई क्षेत्र
शासन से पांच हजार रुपये की कटौती करने का जारी आदेश कर्मचारियों के हित में नहीं है। इससे कर्मचारियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। सबसे ज्यादा वह कर्मचारी प्रभावित होंगे, जिनकी आय सीमित है। विभागीय अधिकारियों को इस पर विचार करना होगा- प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ शाखा लखीमपुर डिपो
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: जहां नदी वहां बाढ़ खंड ने नहीं की खुदाई...नाराज किसान एसडीएम से मिले
