शाहजहांपुर: जनसुनवाई दिवस में आई 6 शिकायतें, 3 का हुआ निस्तारण
शाहजहांपुर, अमृत विचार: नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में जन सुनवाई दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें नगर क्षेत्र के लोगों ने साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, प्रकाश बिन्दु, नाली निर्माण एवं कर विभाग से सम्बन्धित अपनी-अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को रखा।
जन-सुनवाई दिवस में 6 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। शेष समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
जन सुनवाई दिवस में संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता निर्माण एसके अम्बेडकर, महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव आदि भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: इमरजेंसी खिड़की खुलने से हुआ हादसा, सड़क पर गिरकर बस के नीचे आई बच्ची
