बहराइच: सांसद करण भूषण के प्रयास से क्षेत्र के लोगों में खुशी, जरवल रोड स्टेशन पर में इंटरसिटी और एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का उठाया मुद्दा

जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ गोंडा रेल प्रखंड के जरवलरोड रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव और यात्री सुविधाओं के विस्तार की वर्षों पुरानी मांग को लेकर क्षेत्रवासियों की उम्मीदों को अब नई दिशा मिलती दिखाई दे रही है। हाल ही में लखनऊ के हजरतगंज में आयोजित पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सांसद डिवीजनल कमेटी की बैठक में कैसरगंज के सांसद करण भूषण शरण सिंह ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया।
यह मामला तब प्रमुखता में आया जब अमृत विचार अखबार में जरवलरोड रेलवे स्टेशन पर नहीं रुक रही इंटरसिटी -एक्सप्रेस ट्रेनें शीर्षक से जरवलरोड हेड से प्रकाशित एक खबर ने जनप्रतिनिधियों और रेलवे प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। स्थानीय संवाददाता विनोद शुक्ला द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट में स्टेशन पर यात्रियों को हो रही असुविधाओं और प्लेटफॉर्म संख्या-एक के उच्चीकरण की आवश्यकता को रेखांकित किया गया था।
सांसद करण भूषण शरण सिंह ने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि जरवलरोड स्टेशन का क्षेत्रीय महत्व अत्यधिक है और यहां ट्रेनों का ठहराव व सुविधाओं की अति आवश्यक है। उन्होंने रेल अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रस्तावों पर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। सूत्रों के अनुसार, रेलवे प्रशासन ने इस दिशा में तकनीकी और व्यवहारिक जांच प्रक्रिया आरंभ कर दी है।
इससे यह संकेत मिलता है कि आने वाले समय में जरवलरोड स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन समेत अन्य ट्रेनों के ठहराव की संभावना मजबूत हो गई है। इस पूरे घटनाक्रम से जरवलरोड क्षेत्र के नागरिकों में उत्साह का संचार हुआ है। जनता की निगाहें अब रेलवे प्रशासन की अगली घोषणा पर टिकी हैं, जिससे उनके लंबे समय से लंबित मांगों की पूर्ति हो सके।
यह भी पढ़ें:-Tahavvur Rana: NIA को मिली तहव्वुर राणा की 18 दिन की रिमांड, खुलेंगे 26/11 मुंबई हमले के कई राज