कानपुर में माता प्रसाद पांडेय बोले- सपा के शुरू किए काम ही आगे बढ़ा रही भाजपा...सोच सांप्रदायिक, विकास के खांचे में फिट नहीं 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। भाजपा सरकार अपना कुछ नहीं कर रही है, जो भी काम समाजवादी पार्टी ने किया था, उसी को दोहरा रही है या कहीं कुछ सपा से अधूरा रह गया, उसी को पूरा कर रही है। इनका अपना निजी कुछ नहीं हैं। मेट्रो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का विजन और उनकी सोच थी। उन्होंने कानपुर, लखनऊ और अन्य शहरों में मेट्रो की योजना लागू की थी। भाजपा की सोच सिर्फ सांप्रदायिक वाली है, उनकी सोच विकास वाली सोच में फिट नहीं बैठती है। यह बात शहर आए उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कही। 

समाजवादी पार्टी से आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने अपनी विधायक निधि से हरबंस मोहाल स्थित सदर बाजार में स्थापित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का आधुनिकीकरण कराया है। साथ ही मालवीय पार्क में बारातशाला, बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, ओपन जिम व सत्संग स्थल का निर्माण कराया है, जिसका लोकार्पण उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय व पूर्व मंत्री सुरेंद्र मोहन अग्रवाल ने किया। 

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सदन में कहा था कि आप लोग अपने बच्चों को तो अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाते हैं और क्षेत्र के लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। उसके जवाब में विधायक अमिताभ बाजपेई ने माध्यमिक विद्यालय को अपनी निधि से कान्वेंट टाइप स्कूल में बदला, जिसका लाभ क्षेत्र के बच्चों को मिलेगा। इस सरकार में विकास की बड़ी-बड़ी बात होती हैं, लेकिन विकास नजर नहीं आता है। 

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव घाटमपुर नेयवेली पॉवर प्लांट, पनकी पॉवर प्लांट व मेट्रो का शिलान्यास सपा कार्यकाल में कर चुके हैं। अब उन्हीं कामों को आगे बढ़ाया जा रहा है। 

इस दौरान कैंट विधायक मोहम्मद हसन रूमी, सीसामऊ विधायक नसीम सोलंकी, नगर वंदना बाजपेई, अध्यक्ष फजल महमूद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव, पार्षद रजत बाजपेई, पार्षद मोहम्मद सारिया, सुशील तिवारी, फैजान रहमान, हरिओम पांडे वरिष्ठजन अवधेश बाजपेई, नटवर मिश्रा, आशीष मिश्रा, नीरज सिंह, आकाश यादव समेत आदि रहे।

ये भी पढ़ें- कानपुर में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने फांसी लगा दी जान: चचेरा भाई बोला- पढ़ाई के तनाव में उठाया कदम, गोंडा की रहने वाली थी

संबंधित समाचार