कागजों में भट्ठा बंद, कारोबार चालू! बरेली में पकड़ी साढ़े छह लाख की कर चोरी, 18 लाख से ज्यादा ईंटें जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : जीएसटी विभाग की टीम ने मंगलवार को नैनीताल रोड पर एक ईंट भट्ठे पर छापा मारा। छापे के दौरान मौके पर भट्टा चलता मिला लेकिन कागजों में यह बंद था। भट्टे का रजिस्ट्रेशन भी निरस्त मिला। टीम ने साढ़े छह लाख रुपये की कर चोरी पकड़ी और मौके से मिलीं 18 लाख से ज्यादा ईंटें जब्त कर लीं।

अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्यकर दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि ईंट भट्ठों पर गड़बड़ी पकड़ने के लिए गठित टीम को नैनीताल रोड पर स्थित एक ईंट भट्ठे के बारे में जानकारी हुई। इसके बाद संयुक्त आयुक्त रेंज-ए नीलम रानी, सहायक आयुक्त विकास मिश्रा समेत अन्य अधिकारियों ने नैनीताल रोड पर स्थित ईटौआ केदारनाथ के पास विकास बिक्र फील्ड पर छापा मारा। टीम की जांच में फर्म का जीएसटी रजिस्ट्रेशन अक्टूबर से निरस्त पाया गया, लेकिन मौके पर भट्ठे का संचालन किया जा रहा है। भट्ठे के बाहर 9,60,310 पक्की ईंट और भट्ठे के भीतर 8,75,000 ईंटें मिलीं। बताया कि सत्यापन न होने के अभाव में ईंटों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है।

इन ईंटों की बाजार में अनुमानित दाम 1.10 करोड़ रुपये है। 6 प्रतिशत की कर देयता के आधार पर 6.60 लाख रुपये का टैक्स चोरी करना पाया गया। जांच के दौरान मौके पर चार ऐसे दस्तावेज बरामद हुए, जो संदिग्ध मिले। इन दस्तावेजों को टीम ने कब्जे में ले लिया है।

अपर आयुक्त के मुताबिक विभागीय पोर्टल पर मौजूदा डेटा के अनुसार भट्ठा बंद था, लेकिन नियम-कानून को दरकिनार करते हुए भट्ठे का संचालन किया जा रहा था। भट्ठा स्वामी से जल्द से जल्द अपना पक्ष जांच टीम के सामने रखने और कर चोरी की धनराशि भी जल्द जमा करने के लिए कहा गया है। कब्जे में लिए गए अभिलेखों की जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- अब बरेली से नहीं गुजर पाएंगी ये सात ट्रेनें, रेलवे ने कर दिया कैंसिल

संबंधित समाचार