PM मोदी का कानपुर दौरा रद्द: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला, 27 की मौत
कानपुर, अमृत विचार। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर दौरे को रद्द कर दिया गया है। इसकी आधिकारिक पुष्टि भी हो गई है। बता दें कि, पहलगाम में आतंकियों ने कानपुर के श्याम नगर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की नाम पूछने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पहलगाम में पहाड़ी के ऊपर बैठे नवदंपती मैगी खाते हुए बातें कर रहे थे, तभी आतंकी पीछे आकर खड़े हो गए। बोले, मुस्लिम हो। पत्नी ने नहीं में इशारा किया तब तक दूसरे आतंकी ने पति को गोली मार दी। शहर से छुट्टियां मनाने श्रीनगर गए सीमेंट कारोबारी पर यह पहाड़ टूटा। अभी बीती फरवरी को ही कारोबारी के बेटे की शादी हुई थी। बेटे की जिद पर पिता परिवार सहित घूमने गए। बेटे को पहाड़ी पर पड़ा देख पिता फफक पड़े। तु साथ लाया था, तो साथ क्यों नहीं चलेगा। ऐसा धोखा क्यों दिया।
थक जाने के कारण पहलगाम की पहाड़ी के नीचे वह पत्नी सीमा के साथ बैठ गए, बच्चे पहाड़ी के ऊपर चले गए। अचानक गोली चलने ऐसे आवाज तो सुनी, लेकिन आपस में बातें करते रहे। अचानक कुछ देर बार बेटी व दामाद भागते हुए आए और बोले आतंकियों ने शुभम को गोली मार दी है। यह सुनकर उसकी मां बेहोश हो गई। पता चला कि आतंकी बेटे-बहु के पीछे खड़े थे, पूछा मुस्लिम हो, नहीं का इशारा करने पर बोला तुम्हारा पति है। हां का इशारा करते ही शुभम को गोली मार दी। यह देख बहू भी बेहोश हो गई। फिर कुछ देर तक पहाड़ी पर गोली चलने की आवाजें गूंजती रहीं।
बदहवास पिता लाचार-मजबूर बैठा रहा। गोलियों की आवाज शांत हुई तो परिजन बेसुध परिजनों को होश में लाए। इसके बाद चीख-पुकार मच गई। संजय ने कहा बेटे की जिद पर सात दिन के लिए घूमने निकले थे। एक दिन बाद ही घर जाना था, क्या पता था, जो घुमाने लाया वहीं साथ नहीं चलेगा। ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज द्विवेदी ने बताया कि पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। भतीजा शुभम होनहार था।
