बहराइच: मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

फखरपुर/ बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले के ग्राम पंचायत इटहुआ गांव निवासी एक ग्रामीण के दरवाजे का ताला काटकर चोरों ने नकदी और जेवरात समेत दो लाख से अधिक मूल्य की चोरी की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इटहुआ के मजरा दानपुरवा निवासी दीपक सिंह पुत्र राज किशोर के घर के लोग सोमवार रात को सो रहे थे।
देर रात चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया। इसके बाद सभी ने घर में प्रवेश किया। इसके बाद सभी बक्सा और अटैची उठा ले गए। चोरों ने कपड़ा, बर्तन, अनाज, सोने और चांदी के जेवरात और हजारों रूपये नकदी की चोरी की। सुबह चोरी की जानकारी हुई तो दीपक ने थाने में सूचना दी।
डेढ़ घंटे बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। ग्रामीण के मुताबिक दो लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके का निरीक्षण कर चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।