कांग्रेस का छात्र नेता सीएसए छात्रावास से निष्कासित; Kanpur में बीते दिनों मोहन भागवत को गंगा जल देने की कोशिश की थी
कानपुर, अमृत विचार। बीते दिनों आरएसएस सर संघचालक मोहन भागवत कानपुर में पांच दिनों के प्रवास पर थे। इसी दौरान युवा कांग्रेस नेता सौरभ सौजन्य अपने साथियों के साथ गंगा जल लेकर मोहन भागवत को देने जा रहा था। उसका आरोप था कि मोहन भागवत महाकुंभ में नहीं गए थे, इसीलिए वह मोहन भागवत को गंगा जल देने जा रहा है। पुलिस ने तिलक हाल के बाहर की छात्र नेता सौरभ सौजन्य से गंगा जल की कट्टी छीन ली थी जिससे वह मोहन भागवत तक नहीं पहुंच पाया था।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि ने छात्र नेता सौरभ सौजन्य को छात्रावास से निष्कासित कर दिया है और 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। आरोपी छात्र नेता का कहना है कि कई माह पुराने एक मामले में विवि ने उनपर ये कार्रवाई की है।
एनएसयूआई के छात्र नेता सौरभ सीएसए में मृद्रा संरक्षण से पीएचडी कर रहे हैं। आरोप है कि कई माह पूर्व उन्होंने एक रात छात्रों को एक जगह एकत्र किया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ डॉ. अंबेडकर का चित्र लेकर विवि में नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया था। छात्र नेता ने केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला भी दहन किया था।
